उद्योगपति एमएएम रामास्वामी का निधन-(03-DEC-2015) C.A

| Thursday, December 3, 2015
84 वर्षीय मशहूर उद्योगपति और पूर्व राज्यसभा सांसद एमएएम रामास्वामी का 2 दिसंबर 2015 को लंबे समय से बीमारी के कारण देहावसान हो गया. उन्होंने दस हजार करोड़ रुपये का औद्योगिक साम्राज्य चेट्टिनाड समूह खड़ा किया. 

संपत्ति विवाद के बाद मशहूर उद्योगपति ने गोद लिए गए बेटे को बेदखल कर दिया और अपनी सारी संपत्ति ट्रस्ट को दान कर दी. उनकी इस घोषणा के बाद विवाद पैदा हो गया था.
पूर्व राज्यसभा सांसद को हृदय और किडनी से संबंधित तकलीफों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. 2 दिसंबर 2015 को बुधवार को उन्होंने शाम 4:30 बजे अंतिम सांस ली. छह दिसंबर को तिरुवोत्तियुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

परोपकारी कार्यों के लिए विख्यात रामास्वामी को जीवन के अंतिम दिनों में पराभव देखना पड़ा. पिछले वर्ष एजीएम में ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी चेट्टिनाड सीमेंट कारपोरेशन में वह निदेशक नहीं चुने जा सके.

0 comments:

Post a Comment