रूस और विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा मास्को घोटाले में फंसी रूस डोपिंग रोधी एजेंसी (RUSADA) में सुधार के लिए सहमति व्यक्त की गयी है.
रूस के खेल मंत्री विटाली मुतकों ने फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में वाडा के महानिदेशक डेविड हाउमैन के साथ मुलाकात के तीन दिन बाद 1 दिसम्बर 2015 को रूस डोपिंग रोधी एजेंसी (RUSADA ) में सुधार करने की घोषणा की.
विटाली मुतकों ने योजना के विवरण का खुलासा नहीं किया तथा इसकी विस्तृत जानकारी रोडमैप के कार्यान्वयन के उपरांत सार्वजनिक किए जाने की सूचना दी.
उन्होंने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी सेवा में सुधार के लिए विदेशी भागीदारों के साथ सक्रिय सहयोग देने की भी बात की.
पृष्ठभूमि
द इन्टरनेशनल एसोसिएसन ऑफ़ एथलेटिक्स फेडरेशन(आईएएएफ) ने नवंबर 2015 के तीसरे सप्ताह में वाडा स्वतंत्र आयोग द्वारा 9 नवंबर 2015 को रूस की डोपिंग रोधी कार्यक्रम के विषय में प्रकाशित एक रिपोर्ट के बाद रूस डोपिंग रोधी एजेंसी को निलंबित कर दिया था.
रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी ने इस सम्बन्ध में यह स्वीकार किया कि वह कमियों को दूर कर रही है और डोपिंग से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है.
0 comments:
Post a Comment