सारंगी वादक उस्ताद सबरी खान का निधन-(02-DEC-2015) C.A

| Wednesday, December 2, 2015
प्रसिद्ध सारंगी वादक उस्ताद सबरी खान का 30 नवम्बर 2015 को श्वास की समस्या के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया. वे 88 वर्ष के थे.

21 मई 1927 को उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद जन्में सबरी खान सैनिया घराने से ताल्लुक रखते थे जिसका तानसेन के वंश से संबंध माना जाता है.

उन्होंने अपने दादा उस्ताद हाजी मोहम्मद खान से सारंगी वादन सीखा. इसके बाद सबरी खान लगातार अपने पिता उस्ताद छज्जू खान से प्रशिक्षण प्राप्त करते रहे.

भारतीय शास्त्रीय संगीत में अभूतपूर्व योगदान देने के कारण उस्ताद सबरी खान को साहित्य कला परिषद, यूपी संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. भारत सरकार की ओर से उन्हें वर्ष 1992 में पद्म श्री पुरस्कार एवं वर्ष 2006 में पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

0 comments:

Post a Comment