अगस्त 2015 में आठ प्रमुख उद्योगों में 26 प्रतिशत की वृद्धि-(08-OCT-2015) C.A

| Thursday, October 8, 2015
30 सितंबर 2015 को वर्ष 2004-05 के आधार पर आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक आंकड़े वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत कार्यरत औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग द्वारा जारी किये गये.

इन सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2014 की तुलना में आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में अगस्त 2015 में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. आठ प्रमुख उद्योगों का संयुक्त सूचकांक अगस्त 2015 में 169.6 है. 2015-16 में अप्रैल-अगस्त के दौरान संचयी विकास दर 2.2 प्रतिशत थी.

अगस्त 2014 की तुलना में अगस्त 2015 में कोर सेक्टर में वृद्धि
प्रमुख सेक्टर
आईआईपी में भार
अगस्त 2015 में वृद्धि
संचयी वृद्धि अप्रैल-अगस्त2015
कोयला
4.38 %
0.4 %
4.6 %
क्रूड ऑयल
5.22 %
5.6 %
0.5 %
प्राकृतिक गैस
1.71 %
3.7 %
गिरावट 2.7 %
रिफाइनरी उत्पाद (क्रूड आउटपुट का 93 प्रतिशत)
5.94%
5.8 %
4.3 %
उर्वरक
1.25%
12.6 %
5.9 %
स्टील (मिश्र धातु + गैर मिश्र धातु)
6.68%
गिरावट 5.9 %
गिरावट 0.03 %
सीमेंट
2.41%
5.4 %
1.8 %
विद्युत्
10.32%
5.6 %
2.8 %

0 comments:

Post a Comment