चीन ने 30 सितंबर 2015 को ‘बेईदोउ’ नेविगेशन उपग्रह प्रणाली के 20वें संस्करण का प्रक्षेपण किया. इस नई पीढ़ी के उपग्रह के प्रक्षेपण से वैश्विक नेविगेशन और पोजीशिनिंग नेटवर्क में मदद मिलेगी.
20वें बेईदोउ नेविगेशन उपग्रह का प्रक्षेपण दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत के शीचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से सुबह 7.13 बजे किया गया. उपग्रह को एक लान्ग मार्च-3बी कैरियर रॉकेट के सहारे छो़डा गया. यह बेईदोउ नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम (बीडीएस) का 20वां उपग्रह है.
विदित हो कि ‘बेईदोउ’ परियोजना को औपचारिक रूप से वर्ष 1994 में शुरू किया गया था. चीन की योजना वर्ष 2018 तक बेईदोउ सेवा का विस्तार "बेल्ट एंड रोड" परियोजना के आसपास के देशों में करने की है
विदित हो कि ‘बेईदोउ’ परियोजना को औपचारिक रूप से वर्ष 1994 में शुरू किया गया था. चीन की योजना वर्ष 2018 तक बेईदोउ सेवा का विस्तार "बेल्ट एंड रोड" परियोजना के आसपास के देशों में करने की है
0 comments:
Post a Comment