आईसीसी ने आईसीसी महिला टीम रैंकिंग प्रारंभ की-(03-OCT-2015) C.A

| Saturday, October 3, 2015
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 1 अक्टूबर 2015 को क्रिकेट के तीनों प्रारुपों के परिणामों को शामिल कर आईसीसी महिला टीम की आधिकारिक रैंकिंग की शुरुआत की. इस नई रैकिंग प्रणाली में क्रिकेट के तीनों प्रारुपों टेस्ट, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 के परिणामों को समान रुप से शामिल किया गया.
वर्ष 2013 में भारत में आईसीसी महिला विश्व कप और वर्ष 2014 में बांग्लादेश में आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी-20 कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम इस रैकिंग में प्रथम स्थान पर है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सूची में चौथा स्थान दिया गया.

आईसीसी महिला टीम रैंकिंग (1 अक्टूबर 2015 के अनुसार)
रैंकिंग
टीम
अंक
1
ऑस्ट्रेलिया
134
2
इंग्लैंड
124
3
न्यूजीलैंड
109
4
भारत
105
5
वेस्टइंडीज
99
6
दक्षिण अफ्रीका
92
7
पाकिस्तान
81
8
श्रीलंका
74
9
बांग्लादेश
57
10
ऑयरलैंड
26      
आईसीसी महिला टीम रैंकिंग की शुरुआत  आईसीसी के महिला क्रिकेट के प्रोत्साहन, प्रचार और बढ़ावा देने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का हिस्सा है.
आईसीसी महिला टीम रैंकिंग को सांख्यिकीविद् और आईसीसी क्रिकेट समिति के सदस्य डेविड केंडीक्स  द्वारा तैयार किया गया. आईसीसी महिला टीम रैंकिंग में वहीं पद्धति लागू की गई है, जो पुरुषों की रैंकिंग में प्रयोग की जाती है.

0 comments:

Post a Comment