केन्या की आईसीटी अथॉरिटी, भारत के दूरसंचार निर्यात संवर्धन परिषद (टीईपीसी) और राष्ट्रीय सॉफ्वेयर एवं सेवा कंपनी संघ (नैसकॉम) के साथ मिलकर 28 सितंबर 2015 को भारत सरकार ने केआईसीसी, नैरोबी में पहले इंडो– अफ्रीका आईसीटी एक्सपो का शुभारंभ किया.
इंडो– अफ्रीका आईसीटी एक्सपो सह सम्मेलन में 100 से भी अधिक प्रौद्योगिकी कंपनियां अपने नवीनतम उत्पादों और समाधानों को पेश कर रही हैं.
इस समारोह में 2000 से अधिक दर्शकों और 300 से अधिक सम्मेलन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. इस एक्सपो को नए एवं विविध उत्पादों एवं सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए भारत और अफ्रीकी देशों के बीच तालमेल बनाने के लिए मंच के तौर पर देखा जा रहा है.
टीईपीसी के बारे में
टीईपीसी को दूरसंचार उपकरण और सेवाओं के निर्यात को प्रोत्साहित और विकसित करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित किया गया.
टीईपीसी को दूरसंचार उपकरण और सेवाओं के निर्यात को प्रोत्साहित और विकसित करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित किया गया.
टीईपीसी,एक परिषद की तरह भारत से टेलीकॉम निर्यात और भारतीय सदस्य कंपनियों की सहायक में उसके संबंधित निर्यात की आसान सुविधा हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
परिषद पूरा टेलीकॉम पारिस्थितिकी तंत्र जिसमे टेलीकॉम हार्डवेयर विनिर्माण, दूरसंचार सेवा के प्रावधान, टेलीकॉम सॉफ्टवेयर, और परामर्श सम्मिलित हैं, की आवश्यकताओं का संचालन करती है.
केन्या का आईसीटी प्राधिकरण
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) प्राधिकरण सूचना संचार और केन्या की प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक राज्य निगम है.
निगम अगस्त 2013 में केन्या सरकार के आईसीटी कार्यों के सभी प्रबंधन को युक्तिसंगत बनाने और कारगर बनाने के लिए स्थापित किया गया था.
केन्या का आईसीटी प्राधिकरण
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) प्राधिकरण सूचना संचार और केन्या की प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक राज्य निगम है.
निगम अगस्त 2013 में केन्या सरकार के आईसीटी कार्यों के सभी प्रबंधन को युक्तिसंगत बनाने और कारगर बनाने के लिए स्थापित किया गया था.
0 comments:
Post a Comment