पाकिस्तान परमाणु उर्जा विज़न 2050 के तहत 40000 मेगावाट परमाणु उर्जा उत्पादन करेगा-(19-SEP-2015) C.A

| Saturday, September 19, 2015
पाकिस्तान ने 40,000 मेगावाट परमाणु उर्जा उत्पादन हेतु लक्ष्य निर्धारित किया है. यह लक्ष्य पाकिस्तान परमाणु उर्जा विज़न 2050 के तहत हासिल किया जायेगा.

इस संबंध में 17 सितंबर 2015 को ऑस्ट्रिया स्थित वियना में आयोजित 59वीं अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की आम बैठक में पीएईसी के अध्यक्ष ने एक घोषणा की.

पीएईसी का अर्थ है पाकिस्तान परमाणु उर्जा कमीशन.

परमाणु उर्जा विज़न 2050

•    इसका उद्देश्य वर्ष 2050 तक पाकिस्तान की कुल उर्जा आवश्यकता का एक चौथाई उत्पादन करना है.
•    इस कार्यक्रम के अनुसार 8800 मेगावाट वर्ष 2030 तक एवं 40000 मेगवाट उर्जा का उत्पादन वर्ष 2050 तक किया जायेगा.
•    यह लक्ष्य हासिल करने के लिए, आठ स्थानों पर 32 परमाणु उर्जा संयत्र (एनपीपीएस) स्थापित किये जायेंगे. इनमें प्रत्येक स्थान पर आठ संयंत्र होंगे.

टिप्पणी

जुलाई 2015 में बिजली संकट के चलते कराची पूरी तरह अंधेरे में डूब गया था. देश में बिजली गुल होने तथा गर्मी के प्रकोप से 1000 लोग मारे गये.

वर्तमान में, पाकिस्तान 725 मेगावाट परमाणु उर्जा का उत्पादन स्वयं करता है तथा 20,000 मेगावाट अन्य स्रोतों से प्राप्त करता है.

इस योजना से पाकिस्तान के विकास कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपेक्षा की जा रही है किन्तु पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम से संबंधित कुछ चिंताजनक विषय अभी बाकी हैं.

चीन द्वारा पाकिस्तान को परमाणु क्षेत्र में सहयोग देना तथा पाकिस्तान के परमाणु संयंत्रों पर आतंकवादी संगठनों द्वारा कब्जा किये जाने का डर, इन मुख्य बिन्दुओं में शामिल हैं.

0 comments:

Post a Comment