भारत एवं अमरीका ने साझेदारी का प्रतीक संयुक्त सिक्का जारी किया-(19-SEP-2015) C.A

| Saturday, September 19, 2015
भारत एवं अमरीका ने अपने साझेदारी के प्रतीक के रूप में 16 सितंबर 2015 को वाशिंगटन में संयुक्त सिक्का जारी किया. भारत और अमरीका ने भारतीय नौसेना के लिए अगली पीढ़ी का विमान वाहक बनाने के लिए अपनी अनूठी साझेदारी के प्रतीक के रूप में यह सिक्का तैयार किया.

भारत-अमरीका के साझेदारी का प्रतीक संयुक्त सिक्के के एक ओर ‘फॉरवर्ड टुगेदर वी गो’ और ‘चले साथ-साथ’ लिखा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का 'विजन स्टेटमेंट' है. इसे सितंबर 2014 में व्हाइट हाउस में आयोजित उनकी पहली बैठक में जारी किया गया था. सुनहरे रंग के इस सिक्के के दूसरी ओर भारत और अमेरिका का नक्शा है और एक विमान वाहक नीले पानी में तैर रहा है. 

विदित हो कि जनवरी 2015 में ओबामा की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने भारतीय नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अगली पीढ़ी के एक विमान वाहक के लिए एक कार्य समूह की स्थापना की घोषणा की थी.

0 comments:

Post a Comment