एयर मार्शल आर के भदोरिया भारतीय वायु सेना के उपप्रमुख नियुक्त-(03-JAN-2016) C.A

| Sunday, January 3, 2016
एयर मार्शल आर के भदोरिया भारतीय वायु सेना के उपप्रमुख नियुक्त

एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदोरिया ने 1 जनवरी 2016 को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के उपप्रमुख (डीसीएएस) का कार्यभार ग्रहण किया.
35 से ज्यादा वर्षों के अपने करियर में एयर मार्शल भदोरिया ने जगुआर स्क्वाड्रन और दक्षिणी- पश्चिमी क्षेत्र में एक प्रमुख वायु सेना ठिकाने की कमान संभाली है.
उनके महत्वपूर्ण कार्यों में एयरक्राफ्ट एंड सिस्टम्स टेस्टिंग एस्टैब्लिशमेंट में फ्लाइट टेस्ट- स्क्वाड्रन कमांडिंग ऑफीसर,  हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) प्रॉजैक्ट में नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर में चीफ टेस्ट पायलट और प्रॉजेक्ट डायरेक्टर, एयर अताशे, मास्को और असिस्टेंट चीफ ऑफ द एयर स्टॉफ (प्रॉजैक्ट्स) का उत्तरदा‍यित्व शामिल हैं. उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की भी कमान संभाली है.
डीसीएएस का पद भार ग्रहण करने से पहले एयर मार्शल भदोरिया भारतीय वायु सेना की सेंट्रल कमान में सीनियर एयर स्टॉफ ऑफीसर थे.
एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदोरिया के बारे में
• एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदोरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं तथा वे वर्ष 1980 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए.
• वे इक्स्पेरमेन्टल टेस्ट पालयट, कैट ‘ए’ क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर हैं और उन्हें  25 से अधिक श्रेणी के लड़ाकू और परिवहन विमानों पर 4200 से अधिक घंटे उड़ान भरने का अनुभव प्राप्त है.
• एयर मार्शल भदोरिया ने कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, बांग्लादेश से डिफेंस स्टडीज में स्टाफ कोर्स और मास्टर्स किया है. 
• एयर मार्शल भदोरिया को क्रमश: वर्ष 2013 और 2002 में अति विशिष्ट सेवा मेडल और वायु सेना मेडल से सम्मानित किया गया.

0 comments:

Post a Comment