हरियाणा सरकार ने अशोक खेमका को प्रधान सचिव नियुक्त किया-(02-JAN-2016) C.A

| Saturday, January 2, 2016
हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी 2016 को चर्चित आईएएस अधिकारी डॉ अशोक खेमका को पदोन्नत करके सचिव से प्रधान सचिव पद पर नियुक्त किया. उनके अतिरिक्त सात अन्य आईएएस अधिकारियों को भी पदोन्नति दी गयी है.

अशोक खेमका वर्ष 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. खेमका के साथ विनीत गर्ग, अनिल मलिक, श्रीकांत वालगद, जी. अनुपमा, एके सिंह और अभिलक्ष्य लिखी को भी पदोन्नति मिली है और उन्हें भी सचिव से प्रधान सचिव बनाया गया है.

गौरतलब है कि अशोक खेमका को अपने करियर में सबसे अधिक तबादलों का सामना करना पड़ा है. 50 वर्षीय आईएएस अधिकारी का 23 वर्ष में 46 बार तबादला किया जा चुका है. कोलकाता के रहने वाले खेमका ने वर्ष 1988 में आईआईटी खडग़पुर से कंप्यूटर साइंस में टॉप किया था.
अशोक खेमका एवं विवाद

वे अपने तबादलों और कुछ खुलासों को लेकर चर्चा में रहे हैं. खेमका ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद वर्ष 2012 में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर गैर कानूनी तरीके से जमीन खरीदने का आरोप लगाया था. 

इस कारण वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील मामले में हुड्‌डा सरकार ने खेमका के खिलाफ चार्जशीट लगायी थी किन्तु भाजपा की सरकार आने के बाद चार्जशीट रद्द कर दी गयी. खेमका पर आरोप था कि अक्टूबर 2012 में आईजी रजिस्ट्रेशन के पद पर तैनाती के समय उन्होंने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए वाड्रा-डीएलएफ डील का म्यूटेशन रद्द कर दिया था.

0 comments:

Post a Comment