गायक संजय सुब्रह्मण्यम संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित-(02-JAN-2016) C.A

| Saturday, January 2, 2016
वरिष्ठ दक्षिण भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक संजय सुब्रह्मण्यम को 1 जनवरी 2016 को वर्ष 2015 के संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें प्रसिद्ध गणितज्ञ मंजुल भार्गव द्वारा तमिलनाडु स्थित चेन्नई में आयोजित 89वें मद्रास म्यूजिक अकैडमी के दौरान दिया गया.

50 वर्ष से पहले यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले वह सातवें कलाकार हैं. इससे पहले अरियाकुडी अयियंगर, मुसिरी सुब्रमणिया अय्यर, महाराजपुरम विश्वनाथ अय्यर, सेम्मंगुडी श्रीनिवासा अय्यर, जीएन बालासुब्रमण्यम, एमएल वसंथाकुमारी एवं एम बालमुरलीकृष्णा को भी 50 वर्ष से पहले यह पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है.
संजय सुब्रह्मण्यम

•    वे पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट हैं लेकिन वर्ष 2000 में वे पूरी तरह संगीत को समर्पित हो गये.
•    उन्होंने वर्ष 1987 में कर्नाटक संगीत आरंभ किया. 
•    उन्हें गान पदमम (2013), वाणी कला सुधाकर (2010) एवं कलईमामिनी (2006) पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.

संगीत कलानिधि पुरस्कार

•    यह पुरस्कार मद्रास म्यूजिक अकैडमी द्वारा कर्नाटक संगीत में विशेष स्थान हासिल करने वाले कलाकार को दिया जाता है.
•    इस पुरस्कार का नाम संस्कृत से लिया गया है जिसका अर्थ है “संगीत एवं कला का खज़ाना”.

0 comments:

Post a Comment