निको रोसबर्ग, वर्ष 2015 की अबु धाबी ग्रेंड प्रिक्स के विजेता बने-(01-DEC-2015) C.A

| Tuesday, December 1, 2015
जर्मन फॉर्मूला 1 ड्राइवर निको रोसबर्ग ने 29 नवम्बर 2015 को मर्सडीज टीम के लिए अबुधाबी के यास आइलैंड में आयोजित वर्ष 2015 की अबु धाबी ग्रेंड प्रिक्स को जीत लिया.
इस प्रतियोगिता में उन्होंने 2015 वर्ल्ड चैंपियन लुईस हेमिल्टन को हराया.
यह रोसबर्ग के लिए इस सत्र की लगातार तीसरी जीत है. जबकि रोसबर्ग ने वर्ष 2015 के सत्र में कुल 6 खिताब जीते हैं. इससे पूर्व रोसबर्ग ने इस सत्र में स्पेन, मोनाको, ऑस्ट्रिया, मैक्सिको और ब्राजील की ग्रेंड प्रिक्स जीती है.
यह निको रोसबर्ग ने यास मरिना सर्किट पर पहली जीत है. लगातार छठी बार पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले रोसबर्ग इस रेस में पूरी तरह नियंत्रित नजर आए.
प्रतियोगिता में फिनलैंड के फरारी के किमी रोइकनेने तीसरे स्थान पर रहे. यह रोसबर्ग की इस वर्ष की छठी और करियर की 14वीं जीत है. जबकि दूसरे स्थान पर रहे हैमिल्टन ने इस सत्र के दौरान 10 रेस जीती हैं.
फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज ने पांचवां जबकि उनके साथी निको हुल्केनबर्ग ने सातवां स्थान हासिल किया.
विदित हो रोसबर्ग के कुल अंक 322 हैं जबकि हेमिल्टन के कुल अंक 381 हैं.
वर्ष 2015 में हैमिल्टन ने ऑस्ट्रेलिया, चीन, बहरीन, कनाडा, ब्रिटिश, बेल्जियम, इटली, जापान, रूस और यूएस प्रिक्स जीती है.

0 comments:

Post a Comment