इथियोपिया बिरहानु लेगेसी केन्याई सिंथिया लिमो बनी दिल्ली हाफ मैराथन की विजेता-(01-DEC-2015) C.A

| Tuesday, December 1, 2015
इथियोपिया बिरहानु लेगेसी और केन्याई सिंथिया लिमो ने 29 नवंबर, 2015 को क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग की एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन जीत ली. दोनों विदेशी प्रतियोगी पहली बार प्रतियोगिता के विजेता बने.

पुरुषों की श्रेणी में, बिरहानु लेगेसी ने लेगेसी ने 200  मीटर की दूरी  की दौड़ पूरी करने के लिए 59 मिनट 20 सेकेंड का समय लिया जो पिछले साल बने रिकार्ड से 14 सेकेंड ज्यादा है . इथोपिया के ही मोजिनेट गेरेम्यो ने दूसरे स्थान पर दावा किया.  हाफ मैराथन में इरिट्रिया के विश्व रिकॉर्ड धारक जेरसेने टाडिसी ने तीसरा स्थान हासिल किया, उन्होंने यह दूरी 59.24 मिनट में तय की.
यह साल में पहला मैका था जब छह पुरुष एथलीटों ने 60 मिनट के अंदर हाफ मैराथन पूरी की है.
महिला वर्ग में पहले दोनों स्थान केन्या ने अपनी झिली में डाले. सिंथिया ने एक घंटे आठ मिनट 35 सेकंड में दौड़ जीती. विश्व चैंपियनशिप मैराथन की रजत पदक विजेता हेला किप्रोप मात्र एक सेकंड से पिछड़ गयी. रजत पदक विजेता बनी. ग्लेडिस चेसिर  एक घंटे आठ मिनट और 36 सेकंड के साथ तीसरे स्थान की दावेदार बनी.
भारतीय धावकों के बीच नीतेंद्र सिंह रावत और ललिता बाबर पुरुषों और महिलाओं के वर्ग में शीर्ष पर रहे. 
हाफ मैराथन के विजेताओं को दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा सम्मानित किया गया.

एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लगभग 34000 एथलीटों ने भागीदारी की.

0 comments:

Post a Comment