बिहार की 16वीं विधानसभा के लिए 3 दिसंबर 2015 को विजय कुमार चौधरी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया. चौधरी बिहार के सरायरंजन सीट से जनता दल यूनाइटेड के विधायक हैं.
बिहार विधानसभा की 3 दिसंबर 2015 को बैठक प्रारंभ होते ही कार्यवाहक अध्यक्ष सदानंद सिंह ने अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया प्रारंभ की. उन्होंने सदन को बताया कि 11 सदस्यों ने विजय कुमार चौधरी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया है. इसमें सभी दलों का समर्थन दिया गया है. इसके बाद सर्वसम्मति से चौधरी को अध्यक्ष चुन लिया गया.
विदित हो कि विजय चौधरी एनडीए की सरकार में मंत्री तथा जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
0 comments:
Post a Comment