करेंट अफेयर्स सारांश: 02 दिसम्बर 2015

| Thursday, December 3, 2015
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • वह कार निर्माता कंपनी जिसे राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने नियमों का उल्लंघन करने का दोषी ठहराते हुए नोटिस जारी किया - फॉक्सवैगन
  • वह राजनेता जिसने लोकसभा में मृत्युदंड समाप्त करने की मांग उठाई- शशि थरूर
  • वह देश जो आईएसआईएस से लड़ने के लिए इराक में भेजेगा कार्टर विशेष बल -अमेरिका
  • वह राष्ट्राध्यक्ष जिसने जलवायु समझौते के कुछ हिस्सों का पालन कानूनी रूप से बाध्यकारी बताया- ओबामा
  • वह देश जहाँ समाचार चैनल पर गेनेड हमले में तीन लोग घायल हुए- पाकिस्तान
  • वह देश जिसने 2024 के ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेज़बानी करने के विरोध में वोट दिया – (शहर हैम्बर्ग) जर्मनी
  • वह कर निर्माता कम्पनी जिसकी नवंबर में कारो की बिक्री 9.7 फीसद बढ़ी- मारुति सुजुकी
  • वह देश जहाँ पहला मीडिया शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया – बीजिंग, चीनकारखाना अधिनियम 1948 की जिस धारा में संशोधन को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली – 66वें
  • ग्लोबल इनिशियेटिव ऑफ़ एकेडमिक नेटवर्क्स का सम्बन्ध जिससे है – उच्च गुणवत्ता की शिक्षा
  • मार्गी साथी का सम्बन्ध जिस क्षेत्र से था -  नाट्य
  • दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया- ई-इंडिया पुरस्कार
  • वह देश जिसकी कैबिनेट ने 1 दिसम्बर 2015 को आईएसआईएस के खिलाफ सैन्य सहायता देने हेतु आदेश जारी किया – जर्मनी
  • वह राज्य जिसने दिसम्बर 2015 को पूरे राज्य को सूखाग्रस्त घोषित किया –झारखण्ड
  • जिन्हें पश्चिमी अफ़्रीकी देश बुर्किना फासो के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया गया - रोच मार्क
  • भारत के प्रसिद्ध सारंगी वादक जिनका श्वास समस्या के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया - उस्ताद सबरी खान
  • वह राज्य जिसके श्रम कानून विधेयक-2015 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वीकृति प्रदान की – गुजरात
  • वह फिल्म जिसको सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया - एंब्रेस ऑफ द सर्पेट
  • वह नेता जो बिहार विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुने गए- विजय कुमार चौधरी
  • वह क्झिलादी जिसने मिस्टर वर्ल्ड-2015 का खिताब जीता- ठाकुर अनूप सिंह
  • सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में जितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी-7.4 प्रतिशत

0 comments:

Post a Comment