ब्रिक्स देशों के प्रमुख प्रवासन अधिकारियों का संयुक्त घोषणापत्र जारी-(12-OCT-2015) C.A

| Monday, October 12, 2015
प्रवास पर पहली बार ब्रिक्स के मंत्रीस्तरीय बैठक के बाद ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के प्रमुख प्रवासन अधिकारियों का संयुक्त घोषणापत्र 9 अक्टूबर 2015 को जारी किया गया. बैठक रूस के सोची में आयोजितकी गयी.
उफा घोषणा और मानवाधिकारों के सम्मान की प्रतिबद्धता द्वारा निर्देशित यह घोषणापत्र, ब्रिक्स देशों के बीच व्यवस्थित और वैध प्रवासन के संदर्भ में अब तक का प्रमुख घोषणापत्र है.
सदस्यों ने उफा घोषणापत्र को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध का मुकाबला करने और उसे रोकने का भी संकल्प किया.
बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृह राज्य मंत्री किरन रीजिजू ने किया था.
संयुक्त घोषणा पत्र इस प्रकार हैः
विचारों का आदान– प्रदान और प्रवास के मुद्दों पर अनुभव को ब्रिक्स देशों के हित में साझा किया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय प्रवास और विकास के बीच अंतरसंबंधों को स्वीकार करना और प्रवास में मौजूद अवसरों एवं चुनौतियों का सामना करने की जरूरत एवं इसके सकारात्मक प्रभावों का लाभ उठाना.
समानता और आपसी सम्मान के लिए चर्चा के सिद्धांत पर आधारित अन्य देशों, अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय संगठनों के साथ ब्रिक्स के खुलेपन की फिर से पुष्टि और सुरक्षित एवं व्यवस्थित प्रावस की सुविधा समेत अंतरराष्ट्रीय प्रवास के मुद्दों को संबोधित करना.
ब्रिक्स देशों में सामाजिक और आर्थिक विकास एवं जनसांख्यिकीय स्थिति पर प्रवास के प्रभाव को स्वीकार किया.
विकास की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और राष्ट्रीय प्रवास नीतियों एवं प्रक्रियाओं को लागू करने में ब्रिक्स देशों ने रूचि दिखाई.
ब्रिक्स देशों में प्रवास के क्षेत्र में सहयोग की प्रासंगिकता को स्वीकारा
ब्रिक्स देशों में कुशल श्रमिकों की गतिशीलता को बढ़ावा देने के महत्व को समझा
संगठित आपराधिक मानव तस्करी और प्रवासियों की तस्करी का मुकाबला करने और इसे रोकने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
प्रवास नीतियों, प्रक्रियाओं और रणनीतियों समेत प्रवास के क्षेत्र में वार्ता एवं सहयोग को मजबूत बनाने के साथ– साथ ब्रिक्स देशों के प्रवास अधिकारियों के प्रतिनिधियों की बैठकें.
इस बैठक में शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ), स्वतंत्र देशों का राष्ट्रमंडल (सीआईएस) और प्रवास पर बनी अन्य अंतरराष्ट्रीय निकायों ने भी हिस्सा लिया.

0 comments:

Post a Comment