कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल यूनिफाइड मार्क्सवादी-लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) के नेता खड्ग प्रसाद शर्मा ओली को नेपाल का नया प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया. केपी शर्मा ने नेपाली कांग्रेस के नेता सुशील कोइराला को पराजित किया.
खड्ग प्रसाद शर्मा ओली नेपाल के 38वें प्रधानमन्त्री और 20 सितम्बर 2015 को लागू हुए नए संविधान के अनुसार नेपाल के पहले प्रधानमन्त्री बने हैं.
नेपाल की संसद (597 सदस्यों का सदन) में हुए मतदान में सीपीएन-यूएमएल के प्रमुख ओली को 338 मत मिले, जबकि नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष कोइराला ने सिर्फ 249 मत हासिल किए. प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए 299 मतों की जरूरत थी. कुल 587 सदस्यों ने मतदान किया. मतदान के दौरान सांसदों को तटस्थ रहने की इजाजत नहीं होती है.
नेपाली कांग्रेस के नेता कोइराला सदन में विपक्ष के नेता होंगे. कोइराला वर्ष 2014 में सीपीएन-यूएमएल की सहायता से प्रधानमंत्री बने थे. ओली (63) को वर्ष 2014 में सीपीएन-यूएमएल का प्रमुख चुना गया था. इससे पहले वह पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के प्रमुख थे.
केपी शर्मा ‘ओली’ के बारे में
केपी शर्मा ‘ओली’ के बारे में
- केपी शर्मा ‘ओली’ का जन्म 22 फरवरी 1952 को तेरथम जिले में हुआ था. मार्क्सवादी लेनिनवादी विचारधारा से प्रेरित होकर वे वर्ष 1966 में राजनीति में आए थे.
- ओली ने वर्ष 1966 में झापा जिले से अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी और झापा जिले के कई संसदीय क्षेत्रों से वर्ष 1991, 1994 और 1999 में संसद के सदस्य चुने गए.
- वर्ष 1970 में वे दलविहीन पंचायत व्यवस्था के खिलाफ भूमिगत आंदोलन में शामिल हुए. वर्ष 1973 में उन्हें गिरफ्तार किया गया, 14 वर्ष की जेल हुई. उन्हें वर्ष 1987 में जेल से रिहा किया गया.
- ओली वर्ष 2006 की जनक्रांति के तत्काल बाद बनी गिरिजा प्रसाद कोइराला के नेतृत्व वाली सरकार में उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री बने थे. वह 1994 में तत्कालीन यूएमएल प्रमुख मनमोहन अधिकारी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में गृह मंत्री थे.
0 comments:
Post a Comment