लहर (Lehar) – मछलीपटनम के
निकट आंध्र प्रदेश के तट से टकराया तूफान
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व एवं आप-पास के क्षेत्रों से
उठा भीषण तूफान लहर मछलीपटनम के निकट आंध्र प्रदेश के तट से 28 नवंबर 2013 को टकराया. इस तूफान का केंद्र मछलीपटनम
से 570 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में केंद्रित रहा. लहर तूफान
के केंद्र की स्थिति काकीनाड़ा से 510 किमी दूर रही.
लहर तूफान के कारण प्रभावित हिस्सों में 55 से 65 मील प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चलीं.
साथ ही, तूफान के कारण आंध्र प्रदेश तथा उड़ीसा के दक्षिण
तटीय इलाकों में भारी वर्षा हुई. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National
Disaster Response Force, NDRF) के 35 दलों को
विशाखापटनम, गोदावरी एवं कृष्णा जिलों के पूर्व तथा पश्चिम
में तैनात किये गये. इसके अतिरिक्त चार सैन्य दलों एवं राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल
के 450 सदस्यों को इन जिलों में तैनात किया गया. लहर तूफान
के कारण आंध्र प्रदेश के 35000 लोगों विस्थापित होना पड़ा.
लहर तूफान से संबंधित तथ्य
• लहर बंगाल की खाड़ी में
उठा एक उष्ण कटिबंधीय चक्रवाती तूफान था.
• इसके बनने की शुरूआत प्रशांत महासागर में 18 नवंबर 2013 को निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण हुई.
• यह आंध्र प्रदेश के तट से 28 नवंबर 2013 को टकराया.
• लहर से प्रभावित क्षेत्रों में ही पिछले माह फेलिन तूफान के कारण तेज हवाएं चली थीं एवं हेलेन तूफान के कारण भारी वर्षा भी हुई थी.
• इसके बनने की शुरूआत प्रशांत महासागर में 18 नवंबर 2013 को निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण हुई.
• यह आंध्र प्रदेश के तट से 28 नवंबर 2013 को टकराया.
• लहर से प्रभावित क्षेत्रों में ही पिछले माह फेलिन तूफान के कारण तेज हवाएं चली थीं एवं हेलेन तूफान के कारण भारी वर्षा भी हुई थी.
Who: तूफान लहर
When: 28 नवंबर 2013
2 comments:
Rajasthan University Date Sheet 2018
MJPRU Date Sheet 2018
MGSU Date Sheet 2018
Rajasthan University Date Sheet 2018
MJPRU Date Sheet 2018
MGSU Date Sheet 2018
Post a Comment