सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में महि‍ला स्टॉफ की शि‍कायतों के नि‍वारण हेतु समि‍ति का नि‍र्माण-(02-NOV-2013) C.A

| Saturday, November 2, 2013
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में महि‍ला कर्मचारि‍यों की शि‍कायतों के नि‍वारण हेतु 'आंतरि‍क शि‍कायत समि‍ति' का नि‍र्माण 1 नवम्बर 2013 को किया गया.
आंतरि‍क शि‍कायत समि‍ति का उद्देश्य
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की महि‍ला कर्मचारि‍यों की शि‍कायत नि‍वारण व्यवस्था को सशक्त करने के क्रम में एक महि‍ला प्रकोष्ठ का गठन कि‍या गया. इसका उद्देश्य महिलाओं की शिकायतों का निवारण करना है.
आंतरि‍क शि‍कायत समि‍ति से संबंधित मुख्य तथ्य
इस समि‍ति द्वारा‍ राष्ट्रीय महि‍ला आयोग के नि‍र्देशों के अनुसार कार्यक्रमों और महि‍लाओं के लि‍ए वि‍कास योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा और नि‍गरानी की जानी है.
यह समि‍ति‍ सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दि‍ए गए नि‍र्णय, इसे सीसीएस (संचालन) नि‍यम 1964 के नि‍यम 3 सी में शामि‍ल कि‍या गया है, के अनुसार कार्य स्थान पर होने वाले यौन उत्पीड़न से संबंधि‍त मामलों की शि‍कायत समि‍ति‍ के रूप में कार्य किया जाना है.
इस समिति‍ के अनुसार इसके द्वारा यौन उत्पीड़न के सभी मामलों को देखा जाना है जि‍समें सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दि‍ए गए वि‍शाखा और अन्य बनाम राजस्थान सरकार और अन्य (जेटी 1997 (7) और एससी 3847) मामले में दि‍ए गए दि‍शा-नि‍र्देशों के अनुसार मंत्रालय के प्रशासनि‍क नि‍यंत्रण के तहत आने वाली मीडि‍या इकाईयों के प्रमुखों के खि‍लाफ दर्ज की गई शि‍कायतें भी शामि‍ल हैं.
गठि‍त की गई समि‍ति‍ की सूची
क्र.सं.
नाम और पद
1
सुप्रि‍या साहू , संयुक्त सचि‍व (बी) अध्यक्ष
2
प्रियम्वदा, नि‍देशक (ओएल) सदस्य
3
जी जयंती, नि‍देशक (बीए-पी) सदस्य
4
कमलेश मक्कड , एसओ  – सदस्य
5
पी वासंती, नि‍देशक, सीएमएससदस्य
(वाईडब्ल्यूसीए की गैर अधि‍कारी प्रति‍नि‍धि‍)
6
एसबी पाण्डेय , अवर सचि‍व (फि‍ल्म) पुरूष सदस्य


Who: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
What: आंतरि‍क शि‍कायत समि‍ति का नि‍र्माण किया
When: 1 नवम्बर 2013
Why: महि‍ला स्टॉफ सदस्यों की शि‍कायतों के नि‍वारण हेतु


0 comments:

Post a Comment