भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने 2 अप्रैल 2017 को इंडिया ओपन सुपर सिरीज के फाइनल मुकाबले में स्पेसन की खिलाड़ी कैरोलिना मारीन को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.
यह मैच सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए. पीवी सिंधु ने फाइनल मैच में कैरोलिना मारिन को सीधे गेमों में 21-19, 21-16 से मात दी.
पीवी सिंधु इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंची थी और पहली बार में ही वे इसे जीतने में सफल रहीं. पीवी सिंधु ने कैरोलिना का लगातार दूसरी बार हराया है.
उन्होंने इससे पहले दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज 2016 में कैरोलिना मारीन पर 21-17, 21-13 से जीत हासिल की थी.
पी. वी. सिंधु के बारे में:
• पी. वी. सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुआ.
• पी. वी. सिंधु ने वर्ष 2001 के ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियन बने पुलेला गोपीचंद से प्रभावित होकर बैडमिंटन को अपना करियर चुना.
• अंतरराष्ट्रीय सर्किट में, सिंधु कोलंबो में आयोजित वर्ष 2009 सब जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रही.
• पी. वी. सिंधु ने वर्ष 2010 में ईरान फज्र इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज के एकल वर्ग में रजत पदक जीता.
• वे चीन के ग्वांग्झू में आयोजित वर्ष 2013 के विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है.
• उन्होंने वर्ष 2016 में गुवाहाटी में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता.
• पी. वी. सिंधु ने ने वर्ष 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक जीता.
• पी. वी. सिंधु ने वर्ष 2013 दिसम्बर में भारत की 78वीं सीनियर नैशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का महिला सिंगल खिताब जीता.
• पी. वी. सिंधु ने रियो ओलम्पिक-2016 में रजत पदक जीती.
इंडिया ओपेन सुपर सीरीज के बारे में:
• इंडिया ओपेन सुपर सीरीज एक वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता है.
• यह वर्ष 1981 के बाद से भारत में आयोजित की जाती रही है.
• इसे वर्ष 2011 में बीडबल्युएफ सुपर सीरीज प्रतियोगिता का दर्ज़ा दे दिया गया.
• इसका आयोजन वर्ष 2014 में सीरी फ़ोर्ट बैडमिंटन कॉम्पलेक्स, नई दिल्ली में 23 से 28 अप्रैल तक आयोजित किया गया था
0 comments:
Post a Comment