उत्तर प्रदेश सरकार ने मुस्लिम लड़कियों की शादी में मेहर देने की योजना को मंजूरी प्रदान की-(15-APR-2017) C.A

| Saturday, April 15, 2017
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में मुस्लिम लड़कियों की शादी के लिए मेहर देने की योजना को अल्पसंख्यक विभाग की समीक्षा बैठक में स्वीकृति प्रदान की है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा सामूहिक शादियों का आयोजन किया जाएगा. जिसमे सरकार मेहर की रकम के रूप में बेटियों की शादी में मदद करेगी. 

प्रमुख तथ्य-
  • प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह स्वीकृति निराश्रित मुस्लिम बेटियों के दृष्टिगत प्रदान की है.
  • योगी सरकार इस प्रकार की शादियों को कल्याण मंडप के मोडल पर कराएगी.
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार मुस्लिम लड़के वालों की तरफ से मुस्लिम लड़की के परिवार को मेहर की अदायगी करेगी.
मेहर के बारे में-
मुस्लिम धर्म के अनुसार निकाह के समय दूल्हा पक्ष, दुल्हन पक्ष को दुल्हन के लिए काजी की मौजूदगी में मेहर की रकम अदा करती है.

100 शादियां कराने का लक्ष्य-
  • अल्पसंख्यक विभाग की समीक्षा बैठक में हरी झंडी दिखाने के बाद इस योजना हेतु खाका तैयार किया जा रहा है.
  • प्रतिवर्ष लगभग 100 शादियां कराने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है.
  • इस प्रकार आयोजित होने वाली जाने वाली शादियाँ सद्भावना मंडप में आयोजित की जाएंगी.
  • इसके अलावा एक अन्य योजना के तहत बीपीएल वर्ग के परिवार में 2 पुत्रियों की शादी हेतु 20,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी.
प्रदेश सरकार के अन्य निर्णय-
  • तीन तलाक के लिए प्रदेश सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है.
  • समिति में रीता बहुगुणा जोशी मोहसिन रजा और बाकी महिला मंत्रियों को शामिल किया गया है.
  • उच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई में राज्य सरकार अपना मजबूत पक्ष रखना चाहती है.

मदरसों का आधुनिकरण-
  • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने मुस्लिम छात्रों को मुख्यधारा में शामिल करने हेतु मदरसों के आधुनिकरण को स्वीकृति प्रदान की.
  • मदरसों के आधुनिकरण हेतु पाठ्यक्रम में बदलाव किय जाएगा.
  • हिंदी अंग्रेजी गणित और विज्ञान पढ़ाया जाएगा.
  • इस प्रक्रिया के पूरा होने तक तक नए मदरसों को मान्यता प्रदान नहीं की जाएगी.
छात्रों के खाते होंगे आधार से लिंक-
  • उत्तर प्रदेश के मदरसों में छात्रों को मिल रही सरकार से मदद को अब आधार से जोड़ा जाएगा.
  • कक्षा एक से पांच तक के छात्र को मिलते है 1,000 रूपये, छठी से आठवीं तक के बच्चों को मिलते है 4,000 रूपये, और नौवीं से दसवीं के बच्चों को मिलते हैं 6,000 रूपये.
  • अब सभी छात्रों के खातों को आधार से जोड़ा जाएगा.
  • उत्तर प्रदेश में 6,87,728 छात्रों को मदद दी जाती है, 3,46,177 को धनराशि मिल चुकी है.
हज यात्रा-
  • जुलाई में यात्रीयों को पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराई जाए.
  • हाजियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सीएम ने संबंधित मंत्री को सुविधाओं का जायज़ा लेने के निर्देश दिए है.
  • लखनऊ में स्थित हज हाउस में दी जाएगी सारी सुविधाएं.

0 comments:

Post a Comment