देवेन्द्र कुमार शर्मा बीबीएमबी के अध्यक्ष नियुक्त-(23-APR-2017) C.A

| Sunday, April 23, 2017
देवेन्द्र कुमार शर्मा को 18 अप्रैल 2017 को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा. उनकी नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूदी दे दी थी.
बीबीएमबी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पानी की आपूर्ति का प्रबंधन करता है क्योंकि भाखड़ा, पोंग और अन्य बांधों का नियंत्रण इसके पास है.
देवेन्द्र कुमार शर्मा के बारे में:
•    वर्तमान में शर्मा हिमाचल प्रदेश बिजली निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं. यहां उन्होंने भूटान में टाटा पनबिजली स्टेशन को लगाने और कार्यान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
•    बिजली क्षेत्र से वे 30 से अधिक वर्षों से जुड़े हैं.

•    औद्योगिक दिग्गज लार्सन और टुब्रो के संरचनात्मक विकास परियोजनाओं के साथ वे काफी लंबे समय तक जुड़े रहे हैं.
पृष्ठभूमि:
बीबीएमबी के अध्यक्ष का पद सितंबर 2015 से खाली पड़ा था. इसका अस्थायी प्रभार एसके शर्मा, बीबीएमबी के अधीन सिंचाई सदस्य, को दिया गया था. बीबीएमबी के सुचारू रूप से काम करने को लेकर पंजाब काफी समय से इस पद पर नियमित नियुक्ति की मांग कर रहा था.

0 comments:

Post a Comment