बायें हाथ के बल्लेबाज गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से गुजरात लायंस के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान अपना तीसरा रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की. यह उनका टीम में 290वां मैच है.
उन्होंने अब तक अपने करियर में 40 से अधिक औसत और लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं.
गेल के नाम पर क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में 18 शतक एवं 60 अर्धशतक दर्ज हैं. इस मैच से पहले तक उनके नाम पर 736 छक्के दर्ज थे.
उन्होंने इस तरह से लगभग 44.16 प्रतिशत रन छक्कों से बनाए हैं. गेल प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और टी20 तीनों प्रारूपों में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी में 248 पारियों, लिस्ट ए में 273 पारियों तथा टी20 में 285 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की.
टी20 में गेल के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में ब्रैंडन मैकुलम (7524) दूसरे स्थान पर और ब्रैड हॉज (7338) तीसरे स्थान पर हैं.
क्रिस गेल के बारे में:
• क्रिस गेल का जन्म 21 सितम्बर 1979 को हुआ था.
• क्रिस गेल वेस्ट इंडीज के एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और जमैका के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
• वे एक हार्ड-हिटिंग बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं, जिनके पास कई प्रकार के शोट्स हैं और वह उपयोगी अंशकालीन दाई बाह की ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं.
• उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 317 का ऐतिहासिक स्कोर भी बनाया है.
0 comments:
Post a Comment