राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सर्वोच्च टैक्स को 39.6 प्रतिशत से कम करते हुए 35 प्रतिशत कर दिया. इस प्लान में शादीशुदा दंपतियों के लिए स्टैडर्ड डिडक्शन दोगुना करने का प्रस्ताव भी रखा गया है.
व्हाइट हाउस के मुख्य आर्थिक सलाहकार गैरी कोहन और ट्रेजरी सेक्रेटरी स्टीवन म्युचिन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैक्स प्लान को सार्वजनिक किया. नए टैक्स प्लान के अनुसार अमेरिका के इतिहास की यह सबसे बड़ी कर कटौती होगी.
नए टैक्स प्लान में इनकम टैक्स स्लैब-
- नए टैक्स प्लान के अंतर्गत अमेरिका में इनकम टैक्स के लिए तीन स्लैब निर्धारित किए गए हैं.
- वर्तमान में अमेरिका में टैक्स रिटर्न हेतु कुल सात स्लैब संचालित हैं. जिन्हें घटाकर तीन करने का प्रस्ताव नए टैक्स प्लान में किया गया है.
- यह तीन स्लैब 10 फीसद, 25 फीसद और 35 फीसद की होंगी.
- कितनी आय वाला नागरिक किस टैक्स स्लैब के अंतर्गत आएगा इसका नीति निर्धारण किया जाएगा.
कॉर्पोरेट टैक्स में भारी कटौती का प्रस्ताव-
- नए टैक्स प्लान में कॉर्पोरेट टैक्स में भारी कटौती का प्रस्ताव किया गया है.
- कॉर्पोरेट टैक्स के क्षेत्र में टैक्स को 35 फीसद से घटाकर 15 फीसद किये जाने का प्रस्ताव है.
- व्हाइट हाउस के अनुसार ऐसी कंपनियां जिनके करोड़ों डॉलर विदेशों में हैं उन पर ''वन टाईम टैक्स'' (एक बार टैक्स) प्रणाली लागू की जाएगी.
कर में कटौती-
- इसके अलावा नए टैक्स प्लान में मॉर्गेज और चैरिटेबिल ट्रस्ट को दिये गए दान को छोड़ सभी तरह की कर राहतों को खत्म करने का प्रस्ताव भी है.
- अमेरिकी सरकार की योजना संपत्ति कर को खत्म करने की भी है.
- संपत्ति कर समाप्त होने से निजी तौर पर आयोजित व्यवसायों और अमेरिकी किसानों को मदद मिलेगी.
- संपत्ति कर के विश्लेषण से पता चलता है कि यह केवल अमेरिकियों के बहुत छोटे हिस्से को प्रभावित करता है.
0 comments:
Post a Comment