मनप्रीत ने 18.86 मीटर तक शॉट पुट फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले उन्होंने 2015 में 17.96 मीटर तक शॉट पुट फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया था.
इस जीत के साथ ही वे विश्व में पहले स्थान पर आ गयी हैं.
इस जीत से मनप्रीत ने अगस्त 2017 में लंदन में आयोजित होने वाले आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप मुकाबले के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. चीन के बियान सॉंग ने 17.96 मीटर की दूरी तक गोला फेंक कर दूसरा स्थान हासिल किया.
मनप्रीत कौर
• उनका जन्म 6 जुलाई 1990 को हुआ. अम्बाला की निवासी मनप्रीत कौर भारत की पेशेवर शॉट पुट महिला खिलाड़ी हैं.
• उन्होंने 10 जनवरी 2013 को 75 किलोग्राम भार श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने इस प्रतियोगिता में कुल 189 किलोग्राम का भार उठाया था.
• उनका जन्म 6 जुलाई 1990 को हुआ. अम्बाला की निवासी मनप्रीत कौर भारत की पेशेवर शॉट पुट महिला खिलाड़ी हैं.
• उन्होंने 10 जनवरी 2013 को 75 किलोग्राम भार श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने इस प्रतियोगिता में कुल 189 किलोग्राम का भार उठाया था.
0 comments:
Post a Comment