नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अली मोहम्मद नाइक का निधन-(24-APR-2017) C.A

| Monday, April 24, 2017
नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अली मोहम्मद नाइक का निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के अधीन उन्होंने प्लेबिसाइट फ्रंट के महासचिव के तौर पर भी अपनी सेवा दी थीं.
मोहम्मद नाइक के बारे में:
  • प्लेबिसाइट फ्रंट ने राज्य का भविष्य तय करने के लिए जनमत संग्रह कराने की वकालत की थी. वर्ष 1967 में प्लेबिसाइट फ्रंट छोड़ नाइक ने त्राल निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ा और वर्ष 1977 तक इसका नेतृत्व किया.
  • वर्ष 1972 में वह जम्मू-कश्मीर विधानसभा के उपाध्यक्ष भी चुने गए.
  • वे नेशनल कांफ्रेंस के उन नेताओं और विधायकों में से भी एक थे जिन्होंने वर्ष 1984 में गुलाम मोहम्मद शाह से गठजोड़ कर फारूख अब्दुल्ला सरकार को अपदस्थ किया था.
  • हालांकि बाद में वे फिर से नेशनल कॉन्फ्रेंस में लौट आये और वर्ष 1996 में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष चुना गया.
  • वर्ष 1999 में लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग निवार्चन क्षेत्रा मे मात दी थी.
  • नाइक वर्ष 2006 में एक आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे.

0 comments:

Post a Comment