ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने 28 मार्च 2017 को यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन को पृथक करने की प्रक्रिया को गति प्रदान करने के लिए पत्र पर हस्ताक्षर किये. यूरोपीयन यूनियन को छोड़े जाने की औपचारिक अधिसूचना 10 डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय से जारी की गयी.
यह पत्र यूरोपियन यूनियन के अन्य 27 देशों को एक औपचारिक अधिसूचना है जिसके माध्यम से ब्रिटेन ने उन्हें संघ से स्वयं को पृथक होने की जानकारी दी है. यूरोपीयन यूनियन में कार्यरत ब्रिटेन के राजदूत सर टिम ब्राउन ने यूरोपियन यूनियन के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क को 29 मार्च 2017 को यह पत्र सौंपा.
इसका अर्थ यह हुआ कि इस पत्र द्वारा यूरोपियन यूनियन के साथ ब्रिटेन अब केवल दो वर्ष के लिए ही गैर-सदस्य के रूप में जुड़ा रह सकेगा. यदि इस समयकाल में वृद्धि होती है तो ब्रिटेन को 29 मार्च 2019 तक इकनोमिक ब्लॉक छोड़ना होगा.
हाउस ऑफ़ कॉमन्स के साथ बैठक से पूर्व पत्र पर हस्ताक्षर के बाद प्रधानमंत्री ने कैबिनेट के साथ मीटिंग की तथा उन्हें बताया कि ब्रिटेन द्वारा यूरोपीयन यूनियन से पृथक होने की उलटी गिनती शुरू हो गयी है.
यह पत्र यूरोपियन यूनियन के अन्य 27 देशों को एक औपचारिक अधिसूचना है जिसके माध्यम से ब्रिटेन ने उन्हें संघ से स्वयं को पृथक होने की जानकारी दी है. यूरोपीयन यूनियन में कार्यरत ब्रिटेन के राजदूत सर टिम ब्राउन ने यूरोपियन यूनियन के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क को 29 मार्च 2017 को यह पत्र सौंपा.
इसका अर्थ यह हुआ कि इस पत्र द्वारा यूरोपियन यूनियन के साथ ब्रिटेन अब केवल दो वर्ष के लिए ही गैर-सदस्य के रूप में जुड़ा रह सकेगा. यदि इस समयकाल में वृद्धि होती है तो ब्रिटेन को 29 मार्च 2019 तक इकनोमिक ब्लॉक छोड़ना होगा.
हाउस ऑफ़ कॉमन्स के साथ बैठक से पूर्व पत्र पर हस्ताक्षर के बाद प्रधानमंत्री ने कैबिनेट के साथ मीटिंग की तथा उन्हें बताया कि ब्रिटेन द्वारा यूरोपीयन यूनियन से पृथक होने की उलटी गिनती शुरू हो गयी है.
ब्रेक्सिट के लिए टाइमलाइन
• 29 मार्च 2017: अनुच्छेद 50 पर बल दिया गया.
• 30 मार्च 2017: ग्रेट रिपील बिल प्रकाशित किया गया. इसका उद्देश्य यूरोपीय संघ के कानून को डोमेस्टिक कानून में परिवर्तित करना है तथा यूरोपियन कम्युनिटीज़ एक्ट को समाप्त करना है.
• 31 मार्च 2017: बातचीत के दिशानिर्देशों को यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क द्वारा प्रकाशित किया जाएगा.
• 29 अप्रैल 2017: यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में यूरोपीय परिषद के शेष सदस्य दिशानिर्देशों को अपनाएंगे.
• स्प्रिंग 2017: ग्रेट रिपील बिल को पार्लियामेंट के उद्घाटन सत्र में प्रस्तुत किया जायेगा.
• मई/जून 2017: आमने-सामने बातचीत का दौर आरंभ होगा
• 2017 के अंत में: द ग्रेट रिपील बिल संसदीय कार्यवाही के लिए संसद के सम्मुख रखा जायेगा.
• दिसंबर 2017: मिशेल बारनियर, यूरोपियन यूनियन के साथ बातचीत के मुख्य मध्यस्थ अपनी राय रखेंगे.
• 2018 के आरंभ में: ग्रेट रिपील बिल को राजकीय सहमति दी जाएगी.
• 2018 के मध्य में: यदि कहीं कोई त्रुटि रह गयी तो पार्लियामेंट विधेयक पारित करके उसे दूर करेगी.
• 30 सितंबर 2018: मिशेल बारनियर ब्रेक्सिट की शर्तों के समापन की ओर इंगित करेंगे.
• मार्च 2019: बातचीत को लेकर दो वर्ष का तय समय समाप्त हो जायेगा तथा यूरोपियन काउंसिल तथा पार्लियामेंट द्वारा ब्रिटेन के पूरी तरह पृथक होने पर हस्तक्षर कर दिए जायेंगे.
• 29 मार्च 2017: अनुच्छेद 50 पर बल दिया गया.
• 30 मार्च 2017: ग्रेट रिपील बिल प्रकाशित किया गया. इसका उद्देश्य यूरोपीय संघ के कानून को डोमेस्टिक कानून में परिवर्तित करना है तथा यूरोपियन कम्युनिटीज़ एक्ट को समाप्त करना है.
• 31 मार्च 2017: बातचीत के दिशानिर्देशों को यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क द्वारा प्रकाशित किया जाएगा.
• 29 अप्रैल 2017: यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में यूरोपीय परिषद के शेष सदस्य दिशानिर्देशों को अपनाएंगे.
• स्प्रिंग 2017: ग्रेट रिपील बिल को पार्लियामेंट के उद्घाटन सत्र में प्रस्तुत किया जायेगा.
• मई/जून 2017: आमने-सामने बातचीत का दौर आरंभ होगा
• 2017 के अंत में: द ग्रेट रिपील बिल संसदीय कार्यवाही के लिए संसद के सम्मुख रखा जायेगा.
• दिसंबर 2017: मिशेल बारनियर, यूरोपियन यूनियन के साथ बातचीत के मुख्य मध्यस्थ अपनी राय रखेंगे.
• 2018 के आरंभ में: ग्रेट रिपील बिल को राजकीय सहमति दी जाएगी.
• 2018 के मध्य में: यदि कहीं कोई त्रुटि रह गयी तो पार्लियामेंट विधेयक पारित करके उसे दूर करेगी.
• 30 सितंबर 2018: मिशेल बारनियर ब्रेक्सिट की शर्तों के समापन की ओर इंगित करेंगे.
• मार्च 2019: बातचीत को लेकर दो वर्ष का तय समय समाप्त हो जायेगा तथा यूरोपियन काउंसिल तथा पार्लियामेंट द्वारा ब्रिटेन के पूरी तरह पृथक होने पर हस्तक्षर कर दिए जायेंगे.
0 comments:
Post a Comment