मिस्बाह उल हक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की-(12-APR-2017) C.A

| Wednesday, April 12, 2017
पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक ने 6 अप्रैल 2017 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उनका वेस्टइंडीज के विरुद्ध आगामी सीरीज अंतिम सीरीज होगी.
मिस्बाह ने वर्ष 2010 से टेस्ट टीम की अगुवाई करना शुरू किया था. मिस्बाह उल हक घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे. वे वर्ष 2015 में हुए विश्व कप के बाद एकदिवसीय और टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं.
मिस्बाह उल हक पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में शामिल हैं. उनके अगुवाई में पाकिस्तानी टेस्ट टीम आआईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी.
उन्हें विजडन के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पांच क्रिकेटरों में शामिल किया गया. उन्होंने 53 टेस्ट में टीम की कप्तानी की जिसमें 24 बार टीम जीती.
मिस्बाह उल हक के बारे में:
•    मिस्बाह उल हक का जन्म 28 मई 1974 को पाकिस्तान में हुआ था.
•    मिस्बाह उल हक एक प्रोफेशनल क्रिकेट खिलाड़ी है जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हैं.
•    वे मध्यम क्रम के बल्लेबाज है साथ ही बड़े शॉट्स के लिए भी जाने जाते है.
•    मिस्बाह उल हक के नाम सबसे तेज टेस्ट क्रिकेट में अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है.
•    मिस्बाह उल हक ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत वर्ष 2001 में कर दी थी.
•    मिस्बाह वर्ष 2013 में अपने कैरियर में पहली बार आईसीसी की रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाई और वनडे की रैंकिंग में सातवें स्थान पर रहे.
•    मिस्बाह ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 72 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4,951 रन बनाए हैं.
•    वे पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सातवें नंबर पर हैं.
•    वे पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में भी गिने जाते हैं.

0 comments:

Post a Comment