एफएलओ तथा फिक्की द्वारा संयुक्त रूप से प्रारंभ लैंगिक समानता सूचकांक विकसित करने का मुख्य उद्देश्य लैंगिक विविधता तथा औपचारिक क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण का मूल्यांकन करना और पिछले वर्षों की प्रगति की समीक्षा करना है.
यह सूचकांक लैंगिक समानता का पैमाना तय करने हेतु रूपरेखा के रूप में काम करेगा और इसमें संगठन का समग्र स्कोर दिखेगा.
अरुण जेटली ने कहा की वर्ष 1991 से पहले भारत नियंत्रित था और व्यापारी वहीं निर्मित करते थे, जिसे उत्पादित करने की सलाह उन्हें दी जाती थी.
वर्ष 1991 के बाद इसमें तेजी से बदलाव आया तथा भारत में महत्वाकांक्षी समाज का विकास हुआ, जहां लोग अपनी रचनात्मक क्षमता का उपयोग करना चाहते थे.
अरुण जेटली ने लैंगिक समानता सूचकांक जारी करने के अतिरिक्त शोभना भरतीया (अध्यक्ष और संपादकीय निदेशक, हिन्दुस्तान टाइम्स समूह),फरहा खान (निर्देशक, निर्माता, अभिनेता और कोरियोग्राफर), अनिता डोंगरे (फैशन डिजाइनर और हाउस ऑफ अनिता डोंगरे), रेनू सूद करनाड आवास विकास वित्त निगम (एचडीएफसी) की प्रबंध निदेशक), डॉ. प्रताप सी. रेड्डी (अध्यक्ष अपोलो हास्पीटल्स इंटरप्राइज) और पहलवान, ओलंपिक कोच महावीर सिंह फोगट को एफएलओ आइकन पुरस्कार प्रदान किया.
0 comments:
Post a Comment