लिएंडर पेस और आदिल शमासदीन ने लियोन चैलेंजर टूर टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स का खिताब जीता-(07-APR-2017) C.A

| Friday, April 7, 2017
दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस और कनाडा के आदिल शमासदीन ने 2 अप्रैल 2017 को लियोन चैलेंजर टूर टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया.
यह उनकी इस साल की पहली ट्रॉफी है. लिएंडर पेस और आदिल शमासदीन की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड के लुका मार्गारोली और ब्राजील के कारो जेंपियेरी की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1 6-4 से मात दी.
Leander Paes
उज्बेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले हेतु भारतीय टीम में रिजर्व के रूप में शामिल किए गए लिएंडर पेस का यह 20वां एटीपी चैलेंजर खिताब है.
लिएंडर पेस ने पिछले 26 वर्ष में प्रत्येक वर्ष कम से कम एक खिताब जीता है. वे इस सत्र में पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे. लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार कनाडा के आदिल शमासदीन ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को लियोन चैलेंजर टूर के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को हराया था.
लिएंडर पेस ने एटीपी विश्व टूर पर पिछला खिताब वर्ष 2015 में ऑकलैंड ओपन के रूप में दक्षिण अफ्रीका के रावेन कलासेन के साथ मिलकर जीता था.
लिएंडर पेस के बारे में:
•    लिएंडर पेस का जन्म 17 जून 1973 को गोवा में हुआ था.
•    वे भारत के व्यावसायिक टेनिस खिलाड़ी हैं.
•    वे आजकल युगल एवं मिश्रित युगल मुकाबलों में भाग लेते हैं.
•    वे भारत के सफलतम खिलाड़ियों में से एक हैं.
•    उन्हें राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार वर्ष 1996-1997 में दिया गया.
•    उन्हें वर्ष 2001 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
•    उन्हें वर्ष 2014 में पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
•    उन्होंने डेविस कप टेनिस स्पर्धा में भारत के लिये कई यादगार जीतें हासिल की.
•    उन्होंने वर्ष 1996 में अटलांटा ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता.

0 comments:

Post a Comment