औरंगाबाद-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन भाल्की स्टेशन, कर्नाटक के पास पटरी से उतरी-(23-APR-2017) C.A

| Sunday, April 23, 2017
Aurangabad-Hyderabad passenger train derailsकर्नाटक के खलगापुर और भाल्की स्टेशन के बीच 21 अप्रैल 2017 को औरंगाबाद- हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गयी. ट्रेन का इंजन और चार डिब्बे पटरी से उतरें हैं. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
यात्रियों को घटनास्थल से बाहर निकालने के प्रबंध किए गए है. पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रेन से अलग करने के बाद शेष ट्रेन आठ डिब्बों के साथ कलगापुर रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हो गई.
यात्रियों को कलगापुर से बीदर रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए विशेष बसों का प्रबंध किया गया है. ट्रेन के यात्रियों को ले जाने के लिए बीदर हैदराबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है.
बचाव अभियान के लिए आपदा प्रबंधन दल, वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे के महाप्रबंधक तुरंत मौके पर पहुंच गए. उन्होंने नुकसान का आकलन किया और संचालन भी देखे. इसके अलावा, महाप्रबंधक ने एक उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है.
ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनों के रूट बदलने पड़े हैं, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा है.
रेलवे विभाग ने घटना स्थल के बारे में जानकारी पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं.
हैल्पलाइन नंबर:
हैदराबाद- 040-23200865
पर्ली- 02446-223540
विकाराबाद- 08416-252013
बिदार- 08482-226329

0 comments:

Post a Comment