आईएनएस दर्शक द्वारा श्रीलंका की खाड़ी में संयुक्त हाइड्रोग्राफ़िक सर्वेक्षण-(23-APR-2017) C.A

| Sunday, April 23, 2017
भारतीय नौसेना की हाइड्रोग्राफ़िक सर्वेक्षण नौका आईएनएस दर्शक ने श्रीलंका नौसेना के साथ मिलकर वेलिगमा खाड़ी में संयुक्त हाइड्रोग्राफ़िक सर्वेक्षण अभ्यास कर रही है.

इस संबंध में 20 अप्रैल 2017 को भारतीय नौसेना द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी दी गयी.

आईएनएस दर्शक को दो माह के लिए श्रीलंका भेजा गया है जहां यह श्रीलंका नौसेना के साथ मिलकर कार्य करेगा. श्रीलंका की खाड़ी का अंतिम बार 1901 में सर्वेक्षण किया गया था.

पूर्वी नौसेना कमांड (ईएनसी) की यह नौका श्रीलंका के लिए 3 मार्च 2017 को रवाना की गयी. इस नौका पर एक चेतक हेलिकॉप्टर भी तैनात है जो सर्वेक्षण में सहायता करेगा.
आईएनएस दर्शक

•    यह भारतीय नौसेना की हाइड्रोग्राफ़िक नौका है. यह नौका पूर्वी नौसेना कमांड के अंतर्गत कार्यरत है.

•    इसमें अत्याधुनिक मल्टी-बीम सिस्टम, साइड स्कैन सोनार तथा पूरी तरह से ऑटोमेटिक सर्वे सिस्टम लगाया गया है.

•    इसका निर्माण गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया.

•    इसे वर्ष 2001 में भारतीय नौसेना में शामिल क्या गया था जिसे कप्तान एस एस कार्निक के अधीन संचालित किया गया.

•    यह भारत की आठ हाइड्रोग्राफ़िक सर्वे नौकाओं में से एक है.

0 comments:

Post a Comment