गूगल अर्थ का नया संस्करण लॉन्च किया गया-(20-APR-2017) C.A

| Thursday, April 20, 2017
सर्च इंजन गूगल द्वारा 18 अप्रैल 2017 को गूगल अर्थ का नया संस्करण लॉन्च किया गया. यह नवीन संस्करण पृथ्वी दिवस के अवसर पर न्यूयॉर्क में लॉन्च किया गया.

गूगल अर्थ एक आभासी विश्व मानचित्र है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता उपग्रहों द्वारा ली गई पृथ्वी की तस्वीरों द्वारा किसी भी स्थान की जानकारी प्राप्त कर सकता है.
 New Google Earth
नया गूगल अर्थ 

•    गूगल अर्थ को विजुलाइजिंग एप्प के तौर पर विकसित किया गया है जिससे उपयोगकर्ता दुनिया के किसी भी स्थान को कहीं से भी देख सकते हैं.

•    इसमें 3डी ग्राफिक्स का भी सुविधा दी गई है जिससे न्यूयॉर्क में मैनहैटन, दुबई के शेख जायेद रोड एवं ताज महल आदि को नये अनुभव के साथ देखा जा सकता है.

•    इससे वर्तमान समय में भूकंप जैसी घटनाओं को ट्रैक किया जा सकता है.

•    इसके अपडेटेड वर्जन में उड़ते जहाज को भी देखा जा सकता है.

•    यह सुविधा अभी सिर्फ एंड्रायड और क्रोम ब्राउज़र के लिए ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इसे अन्य ब्राउज़रों और ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर उपलब्ध कराया जायेगा.

•    इसमें भी गूगल ने अपना वॉइस सर्च विकल्प दिया है ताकि आप केवल बोल कर स्थान खोज सकें.

•    गूगल अर्थ ने कई जगहों के 3डी व्यू भी बनाये है, जिससे आप घर बैठे अपनी स्क्रीन से उस जगह की बेहतर जानकारी और दृश्य प्राप्त कर सकतें हैं.

•    गूगल ने “आईएम फीलिंग लकी” विकल्प भी दिया है जहां क्लिक करने से आपको हर बार एक नई अनदेखी जगह देखने को मिलेगी.

गूगल अर्थ को सबसे पहले वर्ष 2001 में अर्थव्यूवर 3डी के नाम से पेश किया गया था क्योंकि 'कीहोल्ड' नाम की कंपनी द्वारा बनाया गया था.

0 comments:

Post a Comment