रोहन बोपन्ना ने मोंटे कार्लो मास्टर्स का युगल ख़िताब जीता-(24-APR-2017) C.A

| Monday, April 24, 2017
bopanna wins doubles
भारत के रोहन बोपन्ना और उरुग्वे के उनके जोड़ीदार पाब्लो क्युवास ने साथ खेलते हुए 23 अप्रैल 2017 को मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट मास्टर्स ख़िताब जीता. पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में बोपन्ना-क्युवास की जोड़ी ने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की जोड़ी को हराकर यह ख़िताब जीता.

बोपन्ना और क्युवास की जोड़ी ने मार्क और फेलिसियानो की जोड़ी को 1 घंटा 14 मिनट तक चले इस मुकाबले में 6-3, 3-6, 10-4 से हराया. बोपन्ना और क्युवास की जोड़ी को पहली बार मैदान में उतारा गया था और यह उनका पहला ख़िताब है.

रोहन बोपन्ना का यह इस वर्ष का दूसरा खिताब है. इससे पहले उन्होंने जीवन नेदुचेझियन के साथ मिलकर चेन्नई ओपन खिताब जीता था लेकिन वह दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में हार गये थे. इस मुकाबले में पोलैंड के मार्सिन माटकोवस्की के साथ उनकी जोड़ी बनायी गयी थी.

रोहन बोपन्ना का युगल मुकाबलों का फाइनल रिकार्ड अब 16-24 और मास्टर्स फाइनल 4-4 हो गया है. वहीं पाब्लो क्युवास की यह दूसरी मास्टर्स ट्रॉफी है. इससे पहले उन्होंने 2015 में डेविड मारेरो के साथ मिलकर रोम मास्टर्स का खिताब जीता था.
रोहन बोपन्ना

•    रोहन बोपन्ना भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं. उनका जन्म 4 मार्च 1980 को बंगलुरु में हुआ था.

•    उन्होंने 11 वर्ष की उम्र से टेनिस खेलना शुरु किया था. 

•    वह 13 जून 2011 को अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पुरुष युगल रैंकिंग पर पहुंचे थे.

•    वर्ष 2002 से रोहन इंडियन डेविस कप के सदस्य हैं. 

•    उन्होंने अब तक चार मास्टर्स मुकाबले खेले हैं तथा चारों में जीत दर्ज की है.

0 comments:

Post a Comment