केन्‍द्र सरकार ने उत्‍तर प्रदेश में दिव्‍यांगों हेतु केन्‍द्रीय विश्‍व विद्यालय की घोषणा की-(28-APR-2017) C.A

| Friday, April 28, 2017
यह घोषणा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने  डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह के अवसर पर की. दिव्यांगों को स्कॉलरशिप देने के साथ ही हर शिक्षण संस्थान में ईक्वल अपर्चुनिटी सेल भी स्थापित किया जाना है.
प्रमुख तथ्य-
  • नार्थ इंडिया का पहला डेफ कॉलेज भी डा.शकुंतला मिश्र विश्वविद्यालय में खोला गया.
  • डा.शकुंतला मिश्र विश्वविद्यालय में ब्रेल प्रेस खोलने में आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की.
  • दीक्षांत समारोह में 53 मेडल 37 मेधावियों को मिले हैं और इसमें 28 छात्राएं हैं, सिर्फ नौ छात्र हैं.
  • प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कैंप लगाकर दिव्यांगों को निशुल्क उपकरण भी वितरित किए जाएंगे.
  • डा.शकुंतला मिश्र विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. निशीथ राय के अनुसार विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से भी दिव्यांगों को विशेष शिक्षा प्रदान करेगा.
  • दृष्टिबाधित एमए हिंदी के छात्र मोहम्मद अकरम ने सर्वाधिक छह मेडल हासिल किए.
  • वहीं 37 मेधावियों को 53 पदक वितरित किये गए जबकि 436 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गयी.
  • इसमें से 203 छात्र और 233 छात्राएं हैं. यहां भी छात्राएं 53 प्रतिशत व छात्र 47 प्रतिशत हैं.
  • मेडल सूची में सर्वाधिक पदक छात्राओं के खाते में गए हैं.
दीक्षांत समारोह की विशेषता-
  • डा.शकुंतला मिश्र विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में ब्रिटिश गाउन की जगह दीक्षांत ड्रेस पारंपरिक भारतीय परिधान छात्रों द्वारा पहने गए.
  • यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर प्रेक्षागृह बनाया गया.
  • दीक्षांत समारोह में सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान व कुलगीत किया गया.
डा.शकुंतला मिश्र विश्वविद्यालय के बारे में-
  • डा.शकुंतला मिश्र विश्वविद्यालय अपनी तरह का अनूठा विश्वविद्यालय है जो विकलांगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उन्हें शिक्षा प्रदान करता है.
  • राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश विकलांग उद्घार डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय की स्थापना 131 एकड़ के कैंपस में की गई.
  • यहां पर स्टूडेंट्स को सीसीटीवी, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर के साथ-साथ स्पेशल लैब, मेडिकल फैसिलिटी, स्पोर्ट्स, हॉस्टल आदि की बेहतर सुविधा दी गई है.

0 comments:

Post a Comment