लुईस हैमिलटन ने चीनी ग्रां प्री ख़िताब जीता-(12-APR-2017) C.A

| Wednesday, April 12, 2017
फार्मूला वन रेस में मर्सडीज़ टीम के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने 9 अप्रैल 2017 को चीनी ग्रां प्री ख़िताब जीता. उन्होंने शंघाई में अपना पांचवां खिताब जीता. सेबेस्टियन वेटेल दूसरे तथा मैक्स वर्सटेपन तीसरे स्थान पर रहे.  

हैमिल्टन ने पहले नंबर से शुरुआत की और आखिर तक शीर्ष पर बने रहे. उन्होंने अपने करियर का 54वां और नए फार्मूला वन सत्र का पहला खिताब है.

रिकार्डो चौथे जबकि फेरारी के किमी रेकीनन पांचवें और मर्सीडीज के वेलटारी बोटास छठे स्थान पर रहे. टोरो रोसो के कार्लोस सेंज जूनियर सातवें, हास के कविन मैगनसन आठवें तथा फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज और इस्बान ओकोन नौवें और दसवें स्थान पर रहे.
लुईस हैमिलटन

•    लुईस हैमिल्टन का जन्म इंग्लैंड के हर्टफोर्डशायर के स्टेवेनेज में 7 जनवरी 1985 को हुआ.

•    वे फॉर्मूला वन रेसिंग के ब्रिटिश ड्राइवर हैं जो वर्तमान में मैकलेरन मर्सिडीज टीम के लिए रेसिंग करते हैं.

•    उन्होंने तीन बार फार्मूला वन विश्व चैंपियन ख़िताब जीता.

•    उन्होंने वर्ष 2008 में पहला मेकलेरेन ख़िताब जीता जिसके बाद उन्हें मेर्सडीज़ टीम के लिए चुन लिया गया. उन्होंने 2014 और 2015 में लगातार ख़िताब जीते.

•    उन्होंने अब तक कुल 54 ग्रां प्री मैच जीते हैं. उनके अतिरिक्त केवल माइकल शुमाकर ने ही सबसे अधिक 91 मुकाबले जीते.

चीनी ग्रां प्री

•    चीनी ग्रां प्री फार्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का ही राउंड है.

•    इसका आयोजन शंघाई सर्किट में किया जाता है. इस सर्किट का डिजाईन हरमन तिलके ने तैयार किया है.

•    इसका निर्माण 2004 में पूरा हुआ तथा यह विश्व के सबसे महंगे फार्मूला वन सर्किटों में से एक है. अबू धाबी का सर्किट विश्व का सबसे महंगा सर्किट है.

•    वर्ष 2016 में चीनी ग्रां प्री का ख़िताब निको रोसबर्ग द्वारा जीता गया.

0 comments:

Post a Comment