राफेल नडाल ने मोंटे कार्लो रोलेक्स मास्टर्स टूर्नामेंट खिताब जीता-(25-APR-2017) C.A

| Tuesday, April 25, 2017
विश्व के दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों में शुमार स्पेन के राफेल नडाल ने 23 अप्रैल 2017 को 10वीं बार मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टुर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया.
राफेल नडाल ने फाइनल मुकाबले में एल्बर्ट रामोस विनोलास को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया.
Rafael Nadal wins Monte Carlo Masters
राफेल नडाल दस बार एक टूर्नामेंट जीतने वाले ओपन ईरा के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बार्सिलोना और फ्रेंच ओपन में भी नडाल के पास यह हासिल करने का मौका है. वे इन दोनों टूर्नामेंट भी नौ-नौ बार जीत चुके हैं.
राफेल नडाल ने यह ट्रॉफी 8 बार रिकॉर्ड लगातार (वर्ष 2005 से वर्ष 2012) जीती है. राफेल नडाल 11वीं बार मोंटे कार्लो मास्टर्स का फाइनल खेले.
वे वर्ष 2013 के फाइनल में जोकोविक से हार गए थे. मोंटे कालरे में राफेल नडाल का यह 67वां मैच था, इसमें से उन्होंने 63 जीते और सिर्फ चार हारे हैं.
राफेल नडाल ने इस खिताब को जीतकर 29वां मास्टर्स, 50वां एटीपी और करियर का कुल 70वां खिताब जीता.
राफेल नडाल के बारे में:
•    राफेल नडाल का जन्म 3 जून 1986 को हुआ था.
•    वे स्पेन के एक टेनिस खिलाड़ी हैं.
•    उन्होने स्पेन डेविस कप टीम के साथ वर्ष 2004, वर्ष 2008 और वर्ष 2009 में डेविस कप भी जीता है.
•    नडाल आठ ग्रैंड स्लैम खिताब एकल, एकल स्वर्ण पदक ओलिंपिक 2008 में तथा एक रिकार्ड 18 एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में विजय रह चुके हैं.
•    उन्हें "द किंग ऑफ क्ले" भी कहा जाता है.
•    उन्हें वर्ष 2011 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समन ऑफ द ईयर का नाम दिया गया

1 comments:

Post a Comment