पतंजलि ने चंडीगढ़ में पौष्टिक रेस्टोरेंट आरंभ किया-(18-APR-2017) C.A

| Tuesday, April 18, 2017
patanjali postik restaurantरिटेल मार्केट में अपनी पहचान बनाये जाने के बाद बाबा रामदेव संचालित पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में कदम रखा है. पतंजलि ने अप्रैल 2017 में चंडीगढ़ के नजदीक ‘पौष्टिक’ नाम से अपना पहला रेस्टोरेंट आरंभ किया.

मोहाली के नजदीक जीरकपुर में इंडियानो होटल में खोले गये इस होटल को पतंजलि द्वारा व्यापार-वाणिज्य के क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
पौष्टिक रेस्टोरेंट

•    रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज़ के डाटा के अनुसार पौष्टिक रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजपाल सिंह और जसपाल सिंह हैं.

•    यह पतंजलि आयुर्वेद के तहत रजिस्टर है जबकि पतंजलि की उत्पादन यूनिट एवं मुख्यालय हरिद्वार में स्थित है.

•    इस रेस्टोरेंट में केवल शाकाहारी खाना परोसा जायेगा.

•    इसमें कहीं भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया है. फर्नीचर एवं सजावटी सामान भी लकड़ी का बना है. 

•    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेस्टोरेंट के अंदर तथा मेन्यु पर भी बाबा रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण की तस्वीरें लगी होंगी.

बाबा रामदेव पिछले लंबे समय से रिटेल मार्केट में सक्रिय हैं. इसके अलावा उन्होंने गारमेंट क्षेत्र में भी कदम रखे जाने की घोषणा काफी समय पहले ही कर दी थी. पतंजलि के इस कदम से लगता है कि वह जल्द ही इस क्षेत्र में अग्रणी स्थान हासिल कर लेगी.

0 comments:

Post a Comment