रोड्रिग दुतर्ते टाइम्स 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में प्रथम स्थान पर-(18-APR-2017) C.A

| Tuesday, April 18, 2017
duterte time magazine
फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिसगो दुतर्ते को टाइम मैगजीन द्वारा 17 अप्रैल 2017 को जारी विश्व के सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में पहला स्थान हासिल हुआ. यह सूची टाइम द्वारा पाठकों के बीच कराये गये ऑनलाइन सर्वेक्षण पर आधारित है.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी दुतर्ते टाइम्स 100 रीडर्स पोल में शामिल थे लेकिन इस वर्ष उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस सर्वेक्षण में प्रकाशक ने अपने पाठकों से उन लोगों के लिए वोट करने को कहा था जिन्हें इस वर्ष टाइम की 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए.

दुतर्ते के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडेयू, पोप फ्रांसिस, बिल गेट्स एवं मार्क ज़ुकरबर्ग भी इस सूची में शामिल रहे. 

इन्हें नहीं मिला कोई वोट

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम भी सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की वार्षिक सूची में संभावित उम्मीदवार के तौर पर शामिल किया गया था हालांकि उनके पक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा. इस सर्वेक्षण में मोदी के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाड़ेला, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, व्हाइटहाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर , अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका और उनके पति जारेड कुश्नेर के पक्ष में भी कोई वोट नहीं पड़ा

0 comments:

Post a Comment