एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मृत्युदंड रिपोर्ट-2016 जारी की-(14-APR-2017) C.A

| Friday, April 14, 2017
amnesty death penalty reportएमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा अप्रैल 2017 को मृत्युदंड रिपोर्ट-2016 जारी की. इस रिपोर्ट की अनुसार वर्ष 2016 में 23 देशों में 1,032 लोगों को मृत्युदंड की सज़ा सुनाई गयी. 

रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक मृत्युदंड चीन, ईरान, सऊदी अरब, इराक एवं पाकिस्तान में दिए गये. इससे पहले वर्ष 2015 की एमनेस्टी रिपोर्ट में 25 देशों द्वारा 1,634 लोगों को मृत्युदंड दिए जाने की जानकारी दी गयी थी.
रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

•    दुनिया भर में अपराधियों को मृत्युदंड दिए जाने के मामलों में वर्ष 2016 में 2015 की तुलना में 37 फीसदी की गिरावट आई है.

•    विश्व भर में 1989 के बाद 2015 में सबसे अधिक मृत्युदंड की सज़ा दी गयी. इन आंकड़ों में चीन के मृत्युदंड के आंकड़े शामिल नहीं हैं.

•    चीन की ओर से मृत्युदंड के आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण यहां के बारे में स्पष्ट नहीं का जा सकता. संगठन का दावा है कि चीन में प्रतिवर्ष हजारों लोगों को मृत्युदंड दिया जाता है.

•    इसके बाद ईरान, सऊदी अरब, पाकिस्तान और इराक का नंबर आता है.

•    प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मृत्युदंड दिए जाने के मामले ईरान सबसे ऊपर हैं और वहां 2016 में 567 लोगों को मृत्युदंड दिया गया जबकि 2015 में यह आंकड़ा 977 था.

रिपोर्ट में भारत की स्थिति

•    एमनेस्टी द्वारा जारी ‘डेथ सैंटेसेज एंड एक्सीक्यूशंस’ नामक वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में 2016 में 136 लोगों को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई लेकिन किसी को भी फांसी नहीं दी गयी. 

•    भारत में 2015 में केवल 75 लोगों को ही मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी.

•    भारत उन कुछ चुनिंदा देशों में शामिल है जहां ड्रग संबंधी अपराधों को लेकर मृत्युदंड की सज़ा सुनाई गई.

•    पाकिस्तान में 2016 में यह आंकड़ा 360 रहा.
2016 में दिए गये मृत्युदंड
अफगानिस्तान (4+), अल्जीरिया (50), बांग्लादेश (245+), बारबाडोस (3), बेलारूस (4), कैमरून (160+), चीन (+), कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (93+), मिस्र (237+), इथोपिया (2), घाना (17), गुयाना (1), भारत (136), इंडोनेशिया (60+),  इराक (145+), जापान (3), जॉर्डन (13), कजाखस्तान (1), केन्या (24+), कुवैत (49), लाओस (3+), लेबनान (126), लाइबेरिया (5+), लीबिया (1+), मलावी (1), मलेशिया (36+), मालदीव (2), माली (30), मोरक्को/पश्चिमी सहारा (6), म्यांमार (3+), नाइजर (11), नाइजीरिया (527), पाकिस्तान (360+), फिलिस्तीन (राज्य), पापुआ न्यू गिनी (1), कतर (4), सऊदी अरब (40+), सिएरा लियोन (5), सिंगापुर (7+), श्रीलंका (79+), सूडान (21+), ताइवान (2), तंजानिया (19), थाईलैंड (216), त्रिनिडाड और टोबैगो (2), ट्यूनीशिया (44), संयुक्त अरब अमीरात (26), यूएसए (32), वियतनाम (63+), ज़ाम्बिया (101), जिम्बाब्वे (8).

0 comments:

Post a Comment