मलाला कनाडा की संसद को संबोधित करने वाली सबसे युवा व्यक्तित्व होंगी-(07-APR-2017) C.A

| Friday, April 7, 2017
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रिदेऊ ने सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाली मलाला यूसुफजई द्वारा 12 अप्रैल 2017 को देश की संसद को संबोधित करने के बारे में घोषणा की. युवा पाकिस्तानी कार्यकर्ता 2014 में ही दी जा चुकी कनाडा की मानद नागरिकता भी लेंगी.
मुख्य बातें:
•    कनाडा के प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि 19 वर्षीय यूसुफजई देश की संसद को संबोधित करने वाले सबसे युवा व्यक्तित्व होंगी.
•    त्रिदेऊ ने यह भी कहा कि इस अवसर पर यूसुफजई के साथ शिक्षा के माध्यम से बालिकाओं के सशक्तिकरण पर भी चर्चा की जाएगी.
•    यूसुफजई को महिलाओं के शिक्षा की वकालत करने के लिए 15 वर्ष की उम्र में लक्ष्य बनाया गया था और स्कूल से घर वापस लौटने के दौरान तालिबानी आतंकवादियों ने उनके सर में गोली मार दी थी.
•    महिलाओं की शिक्षा और मानवाधिकारों की वकालत के लिए पूरी दुनिया में उनकी प्रशंसा हुई है.
•   उन्हें वर्ष 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था.
•    वे कनाडा की मानद नागरिकता प्राप्त करने वाले मात्र छह लोगों में से एक हैं.
•    उन्हें यह सम्मान तत्कालीन प्रधानमंत्री स्टिफन हार्पर ने महिलाओं के अधिकारों और बालिकाओं के स्कूल जाने के लिए उनके द्वारा लड़ी गई लड़ाई को ध्यान में रख कर दिया था.
कनाडा ने इससे पहले युवा कार्यकर्ता को यह सम्मान 22 अक्टूबर 2014 को टोरंटो में एक समारोह में देने की योजना बनाई थी. हालांकि वह समारोह एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी और उसमें कनाडा के सैनिक नेथन सईलो की हुई मौत के कारण रद्द कर दिया गया था.
सईलो नेशनल वार मेमोरियल पर औपचारिक संतरी ड्यूटी पर थे. सईलो की हत्या करने के बाद वह बंदूकधारी पास स्थित सेंटर ब्लॉक पार्लियामेंट बिल्डिंग की तरफ भागा जहां कनाडा के सांसद एक बैठक में हिस्सा ले रहे थे.
कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले आमंत्रण का जवाब देते हुए मलाला ने कहा है कि कनाडा की जनता शरणार्थी संकट का समाधान करने में दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं और संसद का आमंत्रण पाकर वह गर्व महसूस कर रही हैं एवं नायकों के इस महान देश की यात्रा करने को उत्सुक हैं.

0 comments:

Post a Comment