केंद्र सरकार ने 29 फरवरी 2016 को असम के छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने पर विचार करने हेतु महेश कुमार सिंगला समिति गठित की. इस समिति की अध्यक्षता विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) गृह मंत्रालय, महेश कुमार सिंगला द्वारा की जाएगी.
समिति छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए तौर-तरीकों की सिफारिश करेगी, इस समुदायों में शामिल हैं – कोच राजबोंग्शी, मोरन, मटक, ताइ अहोम, छुटिया एवं आदिवासी (चाय जनजाति).
यह समिति 31 मई 2016 को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
समिति असम सरकार के साथ परामर्श करके आरक्षण के आवश्यक तौर-तरीकों पर सुझाव देगी. साथ ही इन समुदायों को ओबीसी दर्जे से अनुसूचित जाति में स्थानांतरित करने पर इन्हें उक्त आरक्षण भी दिया जायेगा.
0 comments:
Post a Comment