केंद्र सरकार ने बैंक बोर्ड ब्यूरो को मंजूरी प्रदान की-(01-MAR-2016) C.A

| Tuesday, March 1, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी 2016 को आर्थिक मामलों के विभाग के तहत बैंक बोर्ड ब्यूरो के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. बैंक बोर्ड ब्यूरो 1 अप्रैल 2016 से कार्य आरंभ करेगा.

इसका गठन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में सुधार लाने के उद्देश्य से किया गया है, इसकी अध्यक्षता कैग विनोद राय करेंगे. अध्यक्ष के अतिरिक्त इस स्वायत्त निकाय में पदेन सदस्य और तीन विशेषज्ञ सदस्य होंगे. सभी सदस्य एवं अध्यक्ष आंशिक कार्यकाल पर होंगे.

इसके विशेषज्ञ सदस्यों में अनिल के खंडेलवाल (बैंक ऑफ़ बड़ोदा के पूर्व सीएमडी), रूपा कुडवा (सीआरआईएसआईएल की पूर्व एमडी एवं सीईओ) एवं एचएन सिनोर (आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व संयुक्त सचिव) शामिल हैं. तीन पदेन सदस्यों में सचिव - वित्तीय सेवा विभाग, सचिव - लोक उद्यम विभाग और डिप्टी गवर्नर - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया शामिल होंगे.

बैंक बोर्ड ब्यूरो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए एक विशेष अथॉरिटी है जो बोर्ड स्तर की नियुक्तियों में योगदान देगा एवं धन लाभ अर्जित करने, विलय तथा अधिग्रहण के लिए राय प्रदान करेगा.

0 comments:

Post a Comment