करेंट अफेयर्स सारांश: 30 नवम्बर 2015

| Tuesday, December 1, 2015
 iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • वह भारतीय खिलाड़ी जिसने लगातार तीसरी बार मकाऊ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता - पीवी सिन्धु
  • वह देश जिसके खिलाफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आर्थिक प्रतिबन्ध लगाने के लिए आदेश पत्र पर हस्ताक्षर किये – तुर्की
  • पहला डे नाईट टेस्ट मैच जीतने वाली टीम – ऑस्ट्रेलिया
  • वह समूह जिसके तहत बिल गेट्स, मुकेश अंबानी, रतन टाटा और जैक मा समेत दुनिया के टॉप उद्योगपतियों ने एक समूह गठित किया - ब्रेकथ्रू एनर्जी कोऐलिशन
  •  वर्ष 2015 डेविस कप विजेता देश – ब्रिटेन
  • वह व्यक्ति जिसे राष्ट्रों के राष्ट्रमंडल महासचिव नियुक्त- पेट्रीसिया स्कॉटलैंड
  • ऑस्ट्रेलिया के वह फुटबॉल खिलाड़ी जिनका खराब स्वास्थ्य के कारण 29 नवंबर 2015 को निधन हो गया.- जॉय मार्सटो
  • भारतीय मूल का वह बैंकर जिसे यूएई में मशरिक बैंकिंग समूह के खुदरा बैंकिंग कारोबार का प्रमुख नियुक्त- सोम सुब्रतो
  • महिला व पुरुष दोनों वर्गों में दिल्ली हाफ मैराथन में पहली बार विजेता बननेवाले खिलाड़ी- बिरहानु लेगेसी और सिंथिया लीमो
  • वह एशियाई देश जो भारत में मेट्रो परियोजना विस्तार के लिए 5,479 करोड़ रूपए का ऋण देगा- जापान
  • आईसीसी ने अवैध गेंद बाजी के चलते इस खिलाड़ी पर प्रतिबन्ध लगाएं हैं – सुनील नारायण
  •  फेम इंडिया इको ड्राइव इस योजना का हिस्सा है – एनईएमएमपी (नेशनल इलेक्ट्रिसिटी मोबिलिटी मिशन प्लान)
  •  वर्ष 2014 विश्व रोबोट ओलंपियाड यहाँ आयोजित किया गया – दोहा, क़तर
  • शीर्ष स्तर का वह नेता जिसके खिलाफ नागरिकता विवाद याचिका सर्वोच्चन्यायलय ने खारिज की- राहुल गाँधी  
  • वह देश जिसने हवाईअड्डे पर यात्रियों के मार्ग दर्शन के लिए 'स्पेन्सर' नामक परियोजना के तहत रोबोट विकसित– एम्सटर्डम
  • माइक्रोसॉफ्ट ने नए लॉन्च किए स्मार्टफोन लुमिया 950 और 950  एक्सएल में जिस नवीनतम वर्जन का प्रयोग किया गया.- विंडोज 10
  • जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस देश गए - पेरिस
  • वह राज्य जहाँ नवनिर्वाचित विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरु हुआ- बिहार
  • वह शारीरिक बीमारी जिसकी पुनर्रावृत्ति की रोकथाम के लिए टीका जारी किया गया-पोलियो
  • वह देश जहाँ जहरीली गैस के कारण 10 नागरिकों की मौत हो गयी- चीन
  • लियोंडलबासेल पॉलीप्रापीलीन कम्पाउंडिंग आधारित जिस कारोबार कंपनी का अधिग्रहण करेगा- जायलॉग प्लास्टअलायज
  • डेयरी उत्पाद की वह कंपनी जिसने ‘क्वॉलिटी’ ब्रांड नाम के तहत दूध और दही उत्पादों की बिक्री शुरू की - क्वॉलिटी लि.
  • भारतीय तट रक्षक बल में इस नए इंटरसेप्टर को शमिल किया गया – आईसीजीएस 422
  • सीबीडीटी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है – एके जैन

0 comments:

Post a Comment