संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जलवायु परिवर्तन मुद्दे पर नयी पहल आरम्भ की-(02-DEC-2015) C.A

| Wednesday, December 2, 2015
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर 30 नवम्बर 2015 को विश्व के जलवायु परिवर्तन प्रभावित देशों में 'एंटीसिपेट, एब्सोर्ब, रीशेप' नामक पहल आरंभ की.

इसका आरंभ पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान किया गया. इसका आरंभ इसलिए भी किया गया क्योकि पिछले एक दशक में लगभग आधी अर्थव्यवस्था इस समस्या से प्रभावित है. इसके चलते अर्थशास्त्री, भोजन एवं पीने योग्य पानी मुहैया करवाने वाले लोगों पर अत्यधिक दबाव बन चुका है.
पहल की विशेषताएं
•    इससे देश जलवायु संबंधित खतरों से निपटने, चुनौती स्वीकार करने एवं आशावादी रवैया अपनाने में सहायता प्राप्त करेंगे.
•    इसका उद्देश्य 364 मिलियन लोगों की जरूरतों को पूरा करना है एवं विश्व की आबादी के दसवें भाग की जलवायु परिवर्तन संबंधित समस्याओं को हल करना है.
•    इसमें सूखे एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सहायता करना भी शामिल है.
•    यह फाइनेंसिंग एवं नॉलेज को मोबिलाइज़ करने में भी सहायता करेगा तथा बड़े पैमाने पर अनुसंधान में मदद करने, नए अविष्कारों को उत्प्रेरित,करने एवं अगले पांच वर्षों में नए उपकरणों का विकास करने के लिए गतिविधियों का समन्वय करने में सहायक होगा.

0 comments:

Post a Comment