सौर उर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए 28 नवम्बर 2015 को बिल गेट्स, मुकेश अंबानी, रतन टाटा और जैक मा समेत दुनिया के विशिष्ट उद्योगपतियों ने एक समझौता किया.
इसे ब्रेकथ्रू एनर्जी कोऐलिशन नाम दिया गया है जिसमें 28 अंतरराष्ट्रीय निवेशक शामिल हैं. इस ग्रुप का मकसद अनुसंधान कक्ष से बाज़ार तक सस्ती, विश्वसनीय और कार्बन फ्री एनर्जी मुहैया करने की क्षमता प्रदान करने वाली कंपनियों को लाना है.
इसे ब्रेकथ्रू एनर्जी कोऐलिशन नाम दिया गया है जिसमें 28 अंतरराष्ट्रीय निवेशक शामिल हैं. इस ग्रुप का मकसद अनुसंधान कक्ष से बाज़ार तक सस्ती, विश्वसनीय और कार्बन फ्री एनर्जी मुहैया करने की क्षमता प्रदान करने वाली कंपनियों को लाना है.
सूर्य प्रकाश से संपन्न देशों के अलायंस में ऐसे 100 से अधिक देश शामिल होंगे जहां सूर्य का प्रकाश प्रचुरता से उपलब्ध होता है. इन सभी का मकसद स्वच्छ, सस्ती और नवीकरणीय सौर उर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देना है.
इससे विश्व भर की सरकारों को विशिष्ट अविष्कारों की सहायता से स्वच्छ उर्जा प्राप्त करने के रास्ते पर आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी. यूके वर्जिन ग्रुप के रिचर्ड ब्रैंसन, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और हेवलेट पैकार्ड के मेग वाइटमैन भी इस कोऐलिशन के हिस्सा होंगे.
0 comments:
Post a Comment