उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा नेस्ले इंडिया पर 640 करोड़ रूपए मुआवजे की शिकायत दर्ज-(13-AUG-2015) C.A

| Thursday, August 13, 2015
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने मैगी मामले में नेस्ले इंडिया के खिलाफ 11 अगस्त 2015 को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) में शिकायत दर्ज की. इस शिकायत में कंपनी से अनुचित व्यापार व्यवहार में संलिप्तता, गलत जानकारी देने और गुमराह करने वाले विज्ञापन दिखाने के आरोप में 640 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की गयी.

मैगी मामले में उपभोक्ता संरक्षण कानून की धारा 12 (1-डी) के तहत एनसीडीआरसी में नेस्ले इंडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. 

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने करीब तीन दशक पुराने उपभोक्ता संरक्षण कानून में धारा 12 (1-डी) का पहली बार इस्तेमाल करते हुए नेस्ले इंडिया के खिलाफ राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग (एनसीडीआरसी) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है.

विदित हो कि मैगी के नमूनों में सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक पाई गई जिसके बाद 5 जून 2015 को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने देशभर में मैगी के उत्पादन, भंडारण, विपणन एवं बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था जो अभी तक जारी है.

0 comments:

Post a Comment