सुधाकर शेट्टी जिम्नास्टिक्स महासंघ के अध्यक्ष के रुप में निर्वाचित-(13-AUG-2015) C.A

| Thursday, August 13, 2015
महाराष्ट्र के सुधाकर शेट्टी को 12 अगस्त 2015 को भारतीय जिम्नास्टिक्स महासंघ (जीएफआई) का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. उन्होंने इन चुनावों में जसपाल सिंह कंधारी को हराया.

महासंघ की कार्यकारी समिति के चुनाव में 18 राज्यों की इकाइयों के 35 सदस्यों ने भाग लिया था.

निवर्तमान अध्यक्ष जसपाल सिंह कंधारी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन रद्द होने के कारण चुनाव नहीं लड़ सके क्योंकि उन्होंने नामांकन पत्र में अपना पता नहीं भरा था.

इस चुनाव में दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी.के. भसीन ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई जबकि इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के पर्यवेक्षक तथा सरकार के पर्यवेक्षक के रूप में क्रमश: एच.एस. भादू एवं आर.के. सक्सेना मौजूद रहे.

निर्वाचित पदाधिकारी 

सुधाकर शेट्टी – अध्यक्ष

शान्तिकुमार सिंह – महासचिव

ज्ञान सिंह – कोषाध्यक्ष

रियाज़ भाटी – उपाध्यक्ष

रंजीत वसावा एवं अनिल मिश्रा – संयुक्त सचिव

मकरंद जोशी – कार्यकारी सदस्य

0 comments:

Post a Comment