नासा ने रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कॉसमॉस के साथ 490 मिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता किया-(07-AUG-2015) C.A

| Friday, August 7, 2015
नासा ने अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ले जाने के लिए रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कॉसमॉस के साथ 5 अगस्त 2015 को 490 मिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता किया. कांग्रेस से मिलने वाले कोष की कमी के बीच नासा ने रूस की अंतरिक्ष एजेंसी से समझौता किया.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अमेरिका अपने अंतरिक्ष यात्रियों को कक्षा में भेजने के लिए रूस पर निर्भरता को बरकरार रखेगा और यह समझौता वर्ष 2019 तक चलेगा.
नासा ने कहा कि पिछले 5 वर्ष से अमेरिकी कंपनियां बोइंग और स्पेसएक्स निजी यानों के विकास के लिए कोष की कमी का सामना कर रही है जिससे नासा के सामने कोई विकल्प नहीं है. नतीजतन, अमेरिका को रोस्कॉसमॉस से संबंधित अंतरिक्ष यानों के इस्तेमाल के लिए भुगतान करना होगा.
जुलाई 2012 में अपने अंतरिक्ष शटल कार्यक्रम को बंद करने के बाद से अमेरिका अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक अपनी पहुंच बनाए रखने के लिए रूस पर निर्भर है.

0 comments:

Post a Comment